इंदौर। मुरैना और उज्जैन में अवैध मदिरा से हुई जन हानि के मद्देनजर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुक्रम में इंदौर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कारवाही की जा रही है। जिसके चलते कलेक्टर, जिला-इंदौर और पायुक्त आबकारी संजय तिवारी के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के द्वारा दिये नेतृत्व में आज आबकारी विभाग इंदौर, मानपुर पुलिस व संभागीय उड़नदस्ता इंदौर की टीमों के द्वारा महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
बता दे कि, आज महू के ग्राम चोरडिया,सोनारीआ कुआ ,यशवंत नगर, जानापाव कुटी व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी। आज की कार्यवाही में कुल 10 छापों में 2 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के तहत व 07 प्रकरण आबकारी की धारा 34(1) F के तहत प्रतिबद्ध किये गये। कार्यवाही में 10 लिटर हाथ भट्टी मदिरा व 500 किलो ग्राम महुआ लहान सैंपल लेकर मोके पर नष्ट किया गया। दो मोटर साइकिलो को जप्त किया गया जहां आरोपी मोके से फरार हो गए। जप्त मदिरा, महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 122000/- रुपए है।
वही यह कार्यवाही प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौर व उपनिरीक्षक राजू सिंह चौहान के द्वारा की गई। साथ ही आबकारी आरक्षक सावन सिसोदिया ,ओम प्रकाश राठौर, कमल सिंह तोमर ,प्रकाश सोलंकी,विजय देशमुख, मोहित रायकवार का सराहनीय योग्यदान रहा।