Mahashivratri पर Ajay Devgan का दिखा तांडव अवतार, महाआरती करते तस्वीर हुई वायरल

Deepak Meena
Updated on:
ajay devgn bhola movie

Bholaa New look: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार अजय देवगन (ajay devgn) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भोला को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस फिल्म से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। ऐसे में आज महाशिवरात्रि के पर्व पर भोला फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि अजय देवगन महाआरती करते हुए नजर आ रहे हैं।

अजय देवगन की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। महा आरती करते हुए या तस्वीर को अजय देवगन खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया जिसमें उन्होंने एक साथ चार तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से वह तांडव रूप में आरती करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी महाआरती करते हुए तस्वीर लोगों को पसंद आ रही है। उनका एक अलग ही रूप इस दौरान देखने को मिल रहा है।

Also Read: Amitabh Bachchan पर टूटा दुखों का पहाड़, एक तरफ़ घर पर चलने वाला है बुलडोज़र दूसरी तरफ़ बेचनी पड़ रही है अपनी गाड़ी…

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

Ajay Devgn कि अगली फिल्म…

कलाकार ने अपनी तस्वीर को साझा करते हुए काफी लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने कई इंट्रेस्टिंग बातों को बयां किया है और भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन होते हुए नजर आए हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनके आईड साइड दो महाराज आरती करते हुए दिखाई दे रहे हैं, दो महाराज शिवलिंग के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं और अजय देवगन खुद जलाभिषेक करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म भोला ‘Bholaa’ को लेकर अजय देवगन इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं, जो कि 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि अजय देवगन अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं। उन्हें फिल्म दृश्यम 2 में देखा गया था, जिसने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए लोगों को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई। अजय देवगन बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिंघम के रूप में जाना जाता है।

Also Read: शेरवानी में खूब जच रहे थे दूल्हे राजा, Hardik Pandya-Natasha Stankovic की शादी की अनदेखी तस्वीरें आई सामने