Amitabh Bachchan पर टूटा दुखों का पहाड़, एक तरफ़ घर पर चलने वाला है बुलडोज़र दूसरी तरफ़ बेचनी पड़ रही है अपनी गाड़ी…

Simran Vaidya
Updated on:

Bollywood news: बॉलीवुड के शहंशाह बिग बी ने अपने जीवन में काफ़ी नाम रुतबा और पैसा सब कुछ कमाया है। जिसकी बदौलत वह किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है. अमिताभ बच्चन ने अपनी लाइफ में काफ़ी नाम, इज्जत और पैसा सब कुछ कमाया है जिसके चलते वह अपना जीवन बहुत ही जोरदार तरीक़े से व्यक्त करते है. अमिताभ बच्चन इस वक्त मीडिया में बेहद ज़्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी कुछ टाइम पहले ही अमिताभ बच्चन को लेकर दो ऐसी न्यूज सामने आई है। जिसके बाद बोला जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के ऊपर संकटों का पहाड़ टूट चुका है।

Amitabh Bachchan replies to woman who said she's 'totally lost respect' for him: 'My respectability is not going to be judged by you' | Bollywood - Hindustan Times

बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के मकान के ऊपर शीघ्र ही बुलडोजर चढ़ सकता है और इतना ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन अपनी करोड़ो की ख़रीदी ही बेहद लक्जरी गाड़ी को बिल्कुल सस्ते दामों में बेच रहे है। जिसके चलते सभी के दिल और जहन में यही प्रश्न उठ रहा है कि आख़िर ऐसी क्या नौबत आ गई जिसके चलते अमिताभ बच्चन को अपनी गाड़ी कौड़ियो के भाव बेचनी पड़ रही है और क्यों उनके घर के ऊपर बुलडोज़र चढ़ने जा रहा है.

Also Read – Strong Bones: हड्डियों को मजबूत और ताकतवर बनाए रखने के लिए, इन 5 चीजों का करें अधिक सेवन, कमजोरी भागेगी कोसों दूर

अमिताभ बच्चन के अभिनय का सफ़र बहुत ही जबरदस्त रहा है क्योंकि उन्होंने सैकड़ों सुपरहिट फ़िल्में दी है और आज भी वह करोड़ों फैंस के दिलों पर हुकुम चलाते नजर आते है.जिसके चलते आज के इस दौर में पूरी दुनियाभर में अमिताभ बच्चन को बच्चा-बच्चा तक जानता है. यहां आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन इस वक्त बहुत अधिक लाइमलाइट में बने हुए है. अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन को लेकर एक बुरी न्यूज सामने आई हैं। वो ये हैं कि अमिताभ बच्चन के आलीशान बंगले मतलब की बिग बी के घर पर हल्द ही बुलडोज़र चढ़ सकता है. जिसको लेकर अमिताभ बच्चन कुछ ज्यादा ही चिंतित और परेशान है और वह हर क़ीमत पर अपने घर को बचाने पर तुले हुए है.

Amitabh Bachchan turns 80: How Brand Bachchan has stood the test of time - BusinessToday

इसी दौरान अमिताभ बच्चन को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आई है जो कि यह है कि अमिताभ बच्चन के मकान के ऊपर शीघ्र ही बुलडोज़र चढ़ सकता है और इतना ही नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन अपनी करोड़ो की ख़रीदी ही बेहद लक्जरी गाड़ी को बिल्कुल सस्ते दामों में बेच रहे है। जिसके चलते सभी के दिल और जहन में यही प्रश्न उठ रहा है कि आख़िर ऐसी क्या नौबत आ गई जिसके चलते अमिताभ बच्चन को अपनी गाड़ी कौड़ियो के भाव बेचनी पड़ रही है और क्यों उनके घर के ऊपर बुलडोज़र चढ़ने जा रहा है, तो चलिए आपको बताते हैं की आखिर इसकी क्या वजह हैं।

Amitabh Bachchan says he cut a vein on left calf, was rushed to hospital, bollywood

बिग बी जो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के शहंशाह माने जाते है। वह इस वक्त मीडिया में अपनी प्राइवेट लाइफ की वजह से बेहद अधिक चर्चा में बने हुए है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी कुछ टाइम पूर्व ही अमिताभ बच्चन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है जो कि यह है कि अमिताभ बच्चन के घर के ऊपर बुलडोजर चल सकता है. अमिताभ बच्चन के जिस घर के ऊपर बुलडोज़र चल सकता है वह उनके मुंबई वाला आलीशान बंगला है जिसका नाम प्रतीक्षा है.

Amitabh Bachchan tests Covid positive for the second time, fans react | People News | Zee News

अमिताभ बच्चन के इस घर की बाहर की दीवारों पर वहां की सरकार शीघ्र ही बुलडोज़र चढ़ा सकती है ऐसा इसलिए क्योंकि वहां की सरकार उस रोड को बड़ी कर रही है जिसके चलते उन्हें अमिताभ बच्चन के घर की वॉल को तोड़ना पड़ सकता है. जिसके चलते अपने आशियाने को टूटने से बचाने के लिए अमिताभ बच्चन ने कोर्ट का दरवाज़ा तक खट-खटाया है. वही यदि बात की जाएं अमिताभ बच्चन की गाड़ी की तो यह गाड़ी अमिताभ बच्चन इसलिए कौड़ियो के दाम बेच रहे है क्योंकि यह बेहद ज्यादा ओल्ड हो चुकी है और उस हिसाब से अमिताभ बच्चन को इसकी बिल्कुल उचित प्राइस मिल रही हैं।

Also Read: भगवान शंकर को महाशिवरात्रि के दिन क्या चढ़ाना होता है शुभ, इस विधि से करें शिव जी की विशेष पूजा