Budget 2021: जानिए इस बार के बजट से आम आदमी के लिए महत्वपूर्ण खबर।

Ayushi
Published on:
FM Nirmala sitharaman Press confrence ove economic package

कोरोना काल के दौरान आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए बजट पेश किया। बीते साल कोरोना महामारी से पड़ी मार के बाद से देश को वित्त मंत्री से बड़े एलान की उम्मीद थी। वित्त मंत्री ने इस दौरान नागरिको की उम्मीद पर पानी नई फेरा। वित्त मंत्री ने कई सेक्टर के लोगो के लिए खजाना खोल दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट ऐसे समय आ रहा है जब देश की जीडीपी दो बार माइनस में गई। उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी के बारे में सोचा भी नहीं था, कोरोना से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा।

क्या क्या महंगा हुआ?
मोबाइल फोन और मोबाइल फोन के पार्ट, चार्जर
गाड़ियों के पार्ट्स
इलेक्ट्रानिक उपकरण
इम्पोर्टेड कपड़े
सोलर इन्वर्टर, सोलर से उपकरण
कॉटन

क्या क्या सस्ता हुआ?
स्टील से बने सामान
सोना
चांदी
तांबे का सामान
चमड़े से बने सामान

वित्त मंत्री ने टैबलेट से पढ़ा बजट भाषण
इस बार वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण पुरानी परंपरा में बदलाव करते हुए इस बार आम बजट कागजी दस्तावेज की जगह टैबलेट से बजट पढ़ा। सीतारमण 2021-22 का बजट पेश करते हुए सत्ता पक्ष की दूसरी कतार में रहीं। इस बार का बजट पूर्ण रूप से डिटिजल हुआ, कागज पर प्रिंट नहीं हुआ है। बजट दस्तावेज सभी सांसदों समेत आम जनता के लिये डिजिटल स्वरूप में उपलब्ध कराया जाने वाला है।