आज के इस दौर में हर इंसान चाहता हैं कि वो भी खूबसूरत और सुन्दर दिखें, और इस ख्वाहिश के लिए ना जानें कितने जतन करता रहता है। सिर्फ और सिर्फ बेदाग़ त्वचा पाने के लिए। खूबसूरत त्वचा पाने के लिए लोग कई तरह के महंगे ब्यूटी उत्पाद से लेकर उपचार तक का सहारा लेते हैं। लेकिन ये प्रोडक्ट्स रासायनिक युक्त होने के साथ-साथ इनके मनमुताबिक परिणाम नहीं मिल पाते हैं।ऐसे में आज हम आपके लिए कोरियन चमकती त्वचा पाने के लिए होममेड क्रीम बनाने की प्रोसेस लेकर आए हैं। इस घरेलु होममेड क्रीम को यदि आप डेली सोने से पहले त्वचा पर अप्लाई करके मसाज करते हैं, तो इससे अगली सुबह ही आपको नेचुरली चमकती स्किन प्राप्त होती है, तो आइए फिर जानते हैं।कोरियन चमकती त्वचा के लिए होममेड क्रीम कैसे बनाएं।
कोरियन जैसे चमकती त्वचा के लिए होममेड क्रीम बनाने की इम्पोर्टेन्ट वस्तुएं-
- एलोवेरा जेल
- चावल
- कोकोनट ऑयल
- रोज वॉटर
- एक कंटेनर क्रीम को रखने के लिए
कोरियन ग्लोइंग स्किन के लिए होममेड क्रीम कैसे बनाएं? (How To Make Korean Glowing Skin Cream)
- चमकती त्वचा के लिए होममेड प्रोडक्ट बनाने के लिए आप सबसे पहले राइस लें।
- फिर आप इनको ठीक प्रकार से धोकर कुछ देर वॉटर में भिगोकर रख दें।
- इसके बाद आप राइस को एक बाउल में पानी से निकालकर पृथक कर लें।
- फिर आप राइस को एक मिक्सर के जार में बिल्कुल ठीक तरह से पीसकर स्मूद फेस पैक बना लें।
- इसके बाद आप इस फेस पैक में 1 चम्मच एलोवेरा जेल, गुलाब जल और कोकोनट ऑयल डालें।
- फिर आप मिक्सर के जार को एक बार चलाकर इन सभी मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें।
- अब आपकी कोरियन दमकती त्वचा के लिए होममेड क्रीम बनकर रेडी हो चुकी है।
फिर आप इसको एक कंटेनर में भरकर ज्यादा समय के लिए स्टोर करके रख लें।
ग्लोइंग स्किन के लिए होममेड क्रीम कैसे इस्तेमाल करें? (How To Apply Korean Glowing Skin Cream)
- चमकती त्वचा के लिए होममेड मिश्रण को लगाने से पूर्व फेस को साफ़ पानी से वॉश करके अच्छे से पोंछ लें।
- फिर आप इस मिश्रण को अपने फेस पर ठीक तरह से लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें।
- इसके बाद आप इस होममेड क्रीम को रातभर लगाकर सो जाएं।
- इस बात का जरूर ख्याल रखें कि लगाने से पहले आपका फेस बिल्कुल ठीक तरह से साफ हो नहीं तो आपकी स्किन पर इसका विपरीत प्रभाव भी पड़ सकता हैं।
- नियमित रात को इस क्रीम के उपयोग से आपकी त्वचा नेचुरली चमकने लगेगी।