पूर्व अनुमति के बिना अवकाश लेने पर कटेगा एक दिन का वेतन

Share on:

उज्जैन : बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर प्रस्थित होने पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा का अवकाश निरस्त करते हुए उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने साथ ही सभी जिला अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ें एवं अवकाश पर प्रस्थित न हों।

कलेक्टर ने आज टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन, विकास यात्रा, जल जीवन मिशन, विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं की लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा की एवं दिशा-निर्देश दिये। बैठक में नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकरे, अपर कलेक्टर मृणाल मीना, एडीएम संतोष टैगोर, जिले के सभी एसडीएम व जिला अधिकारी मौजूद थे।

Also Read : G-20 : इंदौर में कृषि कार्य समूह की पहली बैठक, CM शिवराज बोले- मोटे अनाज के उत्पादन एवं उपयोग को अभियान के रूप में लें

कलेक्टर ने बैठक में निम्नानुसार दिशा-निर्देश जारी किये-

• 2016 के बाद सिंहस्थ क्षेत्र में हुए निर्माण कार्यों को चिन्हित करने के लिये नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश दिये।

• 2016 के बाद जिले में बनी अवैध कॉलोनी की जांच होगी एवं अवैध कॉलोनी निर्मित होने पर सम्बन्धित एसडीएम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित होगी।

• विकास यात्रा के दौरान सभी एसडीएम एवं जनपद पंचायत सीईओ प्रतिदिन यात्रा में शामिल होंगे। अन्य आवश्यक कार्य होने पर एसडीएम सम्बन्धित तहसीलदार को विकास यात्रा में शामिल होने हेतु निर्देशित करेंगे।

• विकास यात्रा के दौरान खाद्यान्न पात्रता पर्ची मौके पर वितरित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही भू-अधिकार आवासीय पट्टे हेतु आवेदन-पत्र एकत्रित करने के लिये कहा गया है।

• विकास यात्रा के दौरान स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण-पत्र बनाकर वितरित करने हेतु जिले के सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों को एसडीएम से निरन्तर सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये गये हैं।

• सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये गये कि वे जो भी आदेश करें, उक्त आदेश का पालन हुआ है या नहीं, यह सुनिश्चित करते हुए पटवारियों से आदेश पर अमल करवायें।

• सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व से सम्बन्धित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के एक-एक आवेदकों से सम्पर्क करने के निर्देश दिये गये हैं। नामांतरण, बंटवारे, डायवर्शन की शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक करने के लिये निर्देशित किया गया है।

• बैठक में दीपोत्सव के सम्बन्ध में भी दिशा-निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कहा है कि होमगार्ड के कमांडेंट शिप्रा नदी में छोटी रपट के दोनों ओर दो-दो बोट शिव ज्योति अर्पण कार्यक्रम वाले दिन संचालित करें।

• कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय-सीमा मार्क किये हुए सभी पत्रों का डिस्पोजल निर्धारित समयावधि में ही किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

• कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को कहा है कि जिले में जहां-जहां जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजनाएं कार्यशील हैं, उन सभी गांवों में सर्वे किया जाये कि नल जल योजना से ग्रामीणों को पेयजल मिल रहा है या नहीं।