Indore News : पिपलियाहाना चौराहा वरिष्ठ पत्रकार स्व. महेन्द्र बापना ‘बापू’ के नाम..

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 11, 2023

इंदौर : पिपलियाहाना चौराहे का नामकरण वरिष्ठ पत्रकार स्व. महेन्द्र बापना ‘बापू’ की स्मृति में किया गया। चार वर्ष पूर्व बापना का इसी स्थान पर सड़क दुर्घना में असमायिक निधन हो गया था।
शनिवार को इंदौर नगर पालिक निगम द्वारा आयोजित समारोह में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदौला, आशा विजयवर्गीय, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे,वरिष्ठ नेता गोविंद मालू, वरिष्ठ पत्रकार राजेश चेलावत, प्रवीण कुमार खारीवाल, अरविंद तिवारी, र्कीति राणा ने स्व. बापना को जीवंत व्यक्तित्व वाला सक्रिय पत्रकार बताया।


इस अवसर पर महापौर भार्गव ने इसी चौराहे पर स्व. बापना की प्रतिमा लगाने की घोषणा की। कार्यक्रम में संगीता बापना, एमआईसी सदस्य राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाड़िया पार्षद राजीव जैन, पूजा पाटीदार,पूर्व पार्षद चंदूराव शिंदे विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक राजू शर्मा, कविता श्रीवास्तव और अमित शिंदे ने सुमधुर गीत एवं भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन आलोक दुबे ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्व. बापना के इष्टमित्र औैर परिजन मौजूद थे।