साउथ इंडस्ट्री (Tollywood) के जाने माने कलाकार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का फिल्म पुष्पा के रिलीज होने के बाद से ही लोगों के बीच में काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, जिसका जल्द ही सेकंड पार्ट भी रिलीज होने वाला है, अल्लू अर्जुन साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में शुमार है और अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
लेकिन जब से उनकी फिल्म पुष्पा ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है उसके बाद से ही अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ चुकी है। अल्लू अर्जुन अपनी अदाकारी के साथ ही अपने शानदार व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी के साथ ही अपने खुशमिजाज व्यवहार से भी बढ़ी लोकप्रियता हासिल की है।
आज सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ उनके चर्चे होते हैं ऐसे में अब खबर आ रही है कि अल्लू अर्जुन अपने एक फैन के लिए देवदूत बने हैं। दरअसल, हाल ही में एक फैन पेज से जानकारी साझा की गई है कि अल्लू अर्जुन ने अपने फैन के पिता की बीमारी में उनका सपोर्ट किया है ट्वीट में जानकारी साझा की गई है कि जैसे ही अल्लू अर्जुन को इस बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर फैन के पिता की मदद की और उनकी जान बचाई।
"దైవం మనుష్య రూపేణా" @alluarjun 🙏
After knowing the problem of our Co AA fan. Demi God #AlluArjun did all the helpfull need with his Team to their family❤️
LOVE YOU FOREVER ANNA 🛐https://t.co/mFmOl76NtY pic.twitter.com/SsQilAlsBq
— Trends Allu Arjun ™ (@TrendsAlluArjun) February 9, 2023
बता दें कि यह ट्वीट सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, सब अब अल्लू अर्जुन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन काफी शानदार कलाकार है और उनकी लोकप्रियता भी काफी ज्यादा देखने को मिलती है अल्लू अर्जुन फिल्मी घर आने पर आते हैं।
लेकिन उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है और जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस पेन की अल्लू अर्जुन ने मदद की है वह पहले भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने पिता की बीमारी में हेल्प मांग चुका है क्योंकि उन्हें जिस तरह से पिता की कंडीशन थी लाखों रुपए की जरूरत थी ऐसे में अल्लू अर्जुन की टीम उनके लिए मदद करने सामने आई.
Also Read: कार्तिक आर्यन की इस हीरोइन के बाथरूम से प्राइवेट फोटोज हुए Leak, मिरर के सामने ऐसा करती आई नजर