Sidharth Kiara Wedding Gift From Mukesh Ambani: फिल्मी दुनिया के जाने-माने सितारे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद अब लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों की शादी से जुड़ी कई तस्वीरों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिन पर उनके चाहने वाले लगातार प्यार दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ और कियारा लंबे समय से अपनी लव स्टोरी को लेकर चर्चाओं में बने हुए थे।
ऐसे में दोनों ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए। इस दौरान परिवार के साथ ही फिल्मी सितारे भी शादी में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा भी शादी में पहुंची थी, जो कि कियारा आडवाणी की बहुत अच्छी दोस्त है अब शादी होने के बाद सिद्धार्थ और कियारा लगातार चर्चाओं में है।
Trends Footwear, owned by Reliance Retail, has on Thursday announced the newly-wed Bollywood couple Kiara Advani and Sidharth Malhotra as its brand ambassadorshttps://t.co/RGtEmwxXBB
— Business Today (@business_today) February 9, 2023
अब खबर आ रही है कि देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की और से इस न्यूली मैरिड कपल को सबसे बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस ट्रेंड्स फुटवियर (Trends Footwear) का नया ब्रांड एंबेसडर दोनों को बनाया गया है दोनों कंपनी के लिए एडवर्टाइज भी कर चुके हैं। इस विषय में जानकारी देते हुए बॉलीवुड में दोनों कलाकार काफी बड़ा नाम कमा चुके हैं।
cuties for reliance trends footwear ✨ pic.twitter.com/gWZuBtcOMo
— for sidkiara ✨ (@softsidkiara) February 3, 2023
इतना ही नहीं युवाओं के बीच में भी दोनों की लोकप्रियता काफी ज्यादा देखने को मिलती है। इस वजह से उनके ब्रांड को भी काफी अच्छी मजबूती युवाओं के बीच में मिलेगी। युवाओं के बीच में उनके ब्रांड की एक अलग ही मजबूती भी देखने को मिलेगी। काम की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में मिशन मजनू में नजर आए थे। कियारा जल्द अपनी आने वाली फिल्मों में नजर आने वाली है।