आपका स्वास्थ्य हमारा मिशन की टैगलाइन के साथ डीएनएस हॉस्पिटल दे रहा अपनी सेवाएं

mukti_gupta
Updated on:

इंदौर। स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं के बेहतर इलाज के लिए पहले लोगों को शहर से बाहर जाना होता था, लेकिन शहर के बीचों बीच your health our mission की टैगलाइन के साथ डीएनएस मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल अपनी सेवाएं दे रहा है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर राजेश जैन, मनीष संघवी और ध्रुव संघवी द्वारा हॉस्पिटल का संचालन बेहतर तरीके से किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया की जीवन में हर जगह पैसा कमाना मकसद नहीं होना चाहिए और इसी धारणा में साथ हम और हमारे डॉक्टर की टीम मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं देने में तत्पर है। हॉस्पिटल में चेकअप के लिए कई प्रकार की अत्याधुनिक मशीन है, वहीं शहर और बाहर के बड़े डॉक्टर यहां अपनी सेवाएं दे रहे है, इसी के साथ हर किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिए बेहतर स्टाफ कार्यरत है।

कैंसर में होने वाली मैन जांच को फाइंड आउट करने के लिए PET SCAN मशीन हॉस्पिटल में उपलब्ध है, वहीं हॉस्पिटल में सीटी स्कैन, दिल से संबंधित कार्डियक चेकअप, शुगर के लिए डायबिटिक चेकअप, हेल्थ चेकअप और अन्य जांचों को शहर के मुकाबले रियायत दामों पर किया जाता है। इसी के साथ हॉस्पिटल में हर प्रकार की दवाइयों का भरपूर स्टॉक रखा जाता है, जिससे मरीज को कहीं और जाने की जरूरत नहीं होती।

कई प्रकार की सर्जरी होती है हॉस्पिटल में

हॉस्पिटल में कई प्रकार की सर्जरी को किया जाता है, जिसमें कार्डियो थोरेसिक वेस्कुलर सर्जरी, मैक्सिलोफैशियल सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी और अन्य सर्जरी की जाती है। इसी के साथ डर्मेटोलॉजी, जेस्ट्रोलॉजी, लेप्रोस्कोपी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, डेंटल, गाइनाकोलॉजी, और अन्य प्रकार की शारीरिक और मानसिक संबधित समस्याओं का इलाज किया जाता है।

शहर के बड़े डॉक्टर के अलावा बाहर से आते है डॉक्टर

हॉस्पिटल में शहर के बड़े नामचीन और अपनी फील्ड के स्पेसलिस्ट डॉक्टर अपनी सेवाएं हॉस्पिटल में दे रहे है, वहीं मुंबई, दिल्ली और देश के अन्य बडे़ शहरो से डॉक्टर अपनी सेवाएं देने के लिए हॉस्पिटल में आते है।

Also Read : खूबसूरती में हसीनाओं से कम नहीं है Shloka Mehta की बहन Diya, ग्लैमर तस्वीर हो रही Viral

बारीकी से जांच के बाद होता है, पेकेज के लिए चयन, डिजर्विंग नहीं होने पर नहीं दिया जाता लाभ

90 प्रतिशत से ऊपर और 40 प्रतिशत से नीचे भी एक तबका रहता है। ऐसे लोगों के लिए हॉस्पिटल आरोग्य लाभ योजना लाए है। इस योजना में पैकेज होते है, जिसमें रेट सरकारी योजनाओं से भी कम होते है, खास बात यह है कि इसका लाभ ऐसे लोगों को दिया जाता है, जो वाकई में अपर और लोवर क्लास के बीच आते हों। वहीं इनका चयन भी डॉक्टर और अन्य प्रक्रिया से किया जाता है, ताकि लाभ ऐसे लोगों को मिले जो गांव देहात या शहर में डिजर्विंग है। वहीं जरूरतमंद नहीं होने पर लाभ नही दिया जाता है। इस योजना में जनरल सर्जरी में हड्डी संबधित, बायपास, एंजियोग्राफी, हर्निया, पाइल्स, और अन्य सर्जरी की जाती है।

आयुष्मान में भी किया जाता है इलाज

शहर के बीच इस मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में गरीब लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना भी अस्पताल में दी जाती है, जिसमे हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारक को कार्डियक और आर्थो से संबंधित इलाज मुहैया कराया जाता है।