India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज नागपुर में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें पहले ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी कर रही है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया आने से पहले काफी प्रैक्टिस की है और भारतीय गेंदबाजों को चुनौती देने के लिए कई दांव आजमा रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत इतनी ज्यादा शानदार नहीं रही भारतीय गेंदबाजों का दबदबा मैच के दौरान देखने को मिला।
ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारत के कई जाने-माने चेहरे एक बार की नजर आए जिसमें रविंद्र जडेजा का नाम भी शामिल है जो कि लंबे समय से चोट की वजह से टीम से बाहर थे। लेकिन इस मैच के दौरान 2 खिलाड़ियों ने और भारतीय टीम में डेब्यू किया जिसमें विकेटकीपर के एस भारत का नाम भी शामिल है, जो कि 29 साल के है।
डेब्यू मैच में ही खिलाड़ी ने काफी शानदार स्टंपिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के घातक बेस्टमेन मार्नस लाबुशेन को पवेलियन पहुंचाया। लंबे समय से क्रिकेट से जुड़े केएस भरत (KS Bharat) का सपना आज जाकर पूरा हुआ है। ऐसे में उनकी मां भी डेब्यू मैच देखने के लिए नागपुर पहुंची। मैच की शुरुआत से पहले खिलाड़ी ने अपनी मां को गले लगाया और उनका आशीर्वाद लिया इस दौरान की एक तस्वीर भी काफी पसंद की जा रही है।
केएस आंध्र प्रदेश से आते हैं उनके कैरियर की बात की जाए तो उन्होंने 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 9 शतक और 27 अर्धशतक की मदद से 4707 के रन बनाए हैं। खिलाड़ी का औसत भी काफी शानदार रहा है। इतना ही केएस भरत तिहरा शतक भी जमा चुके हैं, उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। लेकिन मां के साथ सामने आई तस्वीर काफी ज्यादा पसंद की जा रही है।
Also Read: Malaika-Aishwarya से भी खूबसूरत है Suryakumar Yadav की पत्नी, देखें तस्वीरें