इंदौर जिले में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की पहल पर विकास यात्राओं में अनेक जगह नवाचार किए जा रहे हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कार्यों में पारदर्शिता लाने तथा सुशासन के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि वे ग्रामीण पंचायत तथा वार्डवार क्षेत्रों में दीवारें चिन्हित कर उनमें विकास कार्यों की जानकारी लिखवा कर प्रदर्शित करें।
Also Read : IMD Alert: इन 12 जिलों में अगले 24 घंटों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इस दिशा-निर्देश का पालन भी प्रारंभ कर दिया गया है। जिले में अब अनेक ऐसी दीवारें बन रही हैं जो विकास गाथाएं कह रही हैं। ऐसी ही एक दीवार वार्ड क्रमांक 44 में भी बनाई गयी है, जिसमें कि विकास की जानकारी प्रदर्शित की गयी है। इसमें बताया गया है कि उस क्षेत्र में ड्रेनेज लाइन विस्तार, सड़क निर्माण, स्ट्रांग वाटर लाइन, डामरीकरण सहित विकास के अन्य क्षेत्र में क्या-क्या काम हुए हैं। इसी तरह की दीवारें ग्रामीण क्षेत्रों में भी ग्राम पंचायत वार बनाई जाएगी। देपालपुर में भी दीवार बनाई गई है।