IMD Alert: इन 12 जिलों में अगले 24 घंटों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Published on:

राजधानी दिल्ली समेत इन दिनों कई राज्यों में मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है। दिन में खिली धूप से ठंड से राहत मिल रही है लेकिन दूसरी तरफ रात के तापमान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा दिल्ली समेत कई राज्यों में कई राज्यों में सर्दी की जैसे विदाई होती दिख रही है और तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है। मौसम विभाग ने आज 6 फरवरी को 10 राज्यों में बारिश और 5 में बर्फबारी की संभावना जताई है।

दरअसल, 8 से 10 फरवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में एक्टिव हो रहा है जिसकी वजह से आने वाले दिनों में कई राज्यों में बर्फबारी के साथ बारिश होने की भी संभावना है। IMD के अनुसार, अगले 2 दिनों में मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। हालांकि कई राज्यों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने असम और मेघालय में आंधी-तूफान के साथ बारिश बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

राजधानी में बड़ा प्रदूषण स्तर

दिल्ली में फरवरी की शुरुआत से सर्दी की अपनी आखिरी स्टेज पर है। हालांकि दिन और रात के मौसम तापमान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। बात करें अगर तापमान की तो आज (सोमवार) यानी 6 फरवरी 2023 को अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड अनुसार आज तापमान चांदनी चौक का AQI 210, IGI एयरपोर्ट का 224, आईटीओ का AQI 264 दर्ज किया गया। जो कि खराब श्रेणी में आता है।

इन राज्यों में बारिश और बर्फवारी का अलर्ट जारी

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले समय में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू -कश्मीर, लद्दाख के साथ हिमालय के सभी पहाड़ी राज्यों में आज और मंगलवार को बारिश व बर्फबारी की उम्मीद है। इसके साथ ही आने वाले 24 घंटों में दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और असम के पूर्वी हिस्सों में बारिश के आसार हैं। IMD के मुताबिक, 7 और 8 फरवरी को फिर तेज ठंडी हवाओं का सिलसिला शुरू होने की वजह से न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी।

Also Read : Mouni Roy ट्रेडिशनल लुक में लग रही बला की खूबसूरत, दिखाया दिलकश अंदाज

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड से मिली राहत

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद उत्तर से सीधी हवा आ रही है। वातावरण में नमी भी कम हो गई। बादल भी नहीं है। हालांकि दोपहर में अभी सर्द हवाएं चल रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 9-10 फरवरी से तेज सर्दी का दौर फिर आएगा। फरवरी में ठंड के पारे में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा। प्रदेश में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से ऊपर आ गया है। जो आने वाले समय में और अधिक बढ़ने की संभावना है।

बता दें आने वाले समय में उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड आदि राज्यों में दो दिनों तक सुबह और शाम के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है, हालांकि उत्तरी राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा जिसकी वजह से बारिश होने की संभावना काफी कम है।