भूकंप से एक बार फिर दहला तुर्की, 7.6 रही तीव्रता, अब तक 1300 लोगों की मौत

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 6, 2023

तुर्की और सीरिया में सोमवार शाम को 7.6 तीव्रता का एक और भूकंप आया। सुबह आए बेहद शक्तिशाली भूकंप में अब तक 1,300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं। तकरीबन एक मिनट तक आए इस भूकंप से कई इमारतें फिर धराशाई हो गई। इससे पहले रविवार रात को 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप की वजह से तुर्की में अब तक 1400 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 5 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार शाम को आए भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की में कहारनमारास प्रांत में एलबिस्तान जिला था। इसके सीरिया के दमिश्क, लताकिया समेत प्रांतों में भी तेज झटके महसूस किए गए। बता दें कि विशेषज्ञों ने आने वाले कुछ घंटों या दिनों में भूकंप के कई और झटके महसूस किए जाने की आशंका जताई है। बतौर रिपोर्ट्स, सुबह से अब तक 70 से अधिक आफ्टर शॉक्स रिकॉर्ड किए गए हैं।

Also Read : IMD Alert: इन 12 जिलों में अगले 24 घंटों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सूत्रों के अनुसार, अभी भी हजारों लोगों के मलबे में दबे होने की उम्मीद है। जिसके लिए बड़े स्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने भूंकप से संबंधित आपात बैठक ली है। इस दौरान भूकंप पीड़ितों को हरसंभव मदद का ऐलान किया गया है।