Indore में पांचवें खेलो इंडिया युवा खेल (Khelo India Youth Game) 2023 में 6 फरवरी को इंदौर में चार खेलों कबड्डी, फुटबॉल, भारोत्तोलन और टेनिस का रोमांच रहेगा, भारोत्तोलन में पांच दिनों तक चार-चार वजन वर्गों के मुकाबले होंगे, इंदौर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर मानक से भारोत्तोलक वजन उठाएंगे, मप्र भारोत्तोलन संगठन के शैलेन्द्र जोशी ने स्मैश को बताया कि बास्केटबॉल ट्रस्ट परिसर में पहले दिन 40 और 45 किलो बालिका एवं 49 और 55 किलो बालक वर्ग के मुकाबले होंगे, हरेक वजन वर्ग के मुकाबले से दो घंटे पहले वजन होंगे, भारोत्तोलन के मुकाबले 10 फरवरी तक है, भारोत्तोलन के वजन मंच की 5 फरवरी को दिनभर तैयारी होती रही.
भारोत्तोलन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, भारोत्तोलन संगठन के विमल प्रजापत भारोत्तोलन के भव्य आयोजन से बहुत खुश हैं, उन्होंने स्मैश को बताया कि इंदौर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मानकों से भारोत्तोलन का बड़ा आयोजन हो रहा हैं, उन्हें उम्मीद हैं कि मप्र के भारोत्तोलक भी पदक हासिल करेंगे, उन्होंने भी खेलों में वालंटियर और इवेंट्स मैनेजमेंट की सख्ती को खेल भावना के विपरित बताया, इंदौर में टेनिस मुकाबले 6 से 10 फरवरी तक इंदौर टेनिस क्लब में हैं.
6 फरवरी को मप्र के दो खिलाड़ी खेलेंगे, टेनिस प्रशिक्षक साजिद लोधी ने स्मैश को बताया कि दोपहर 1 बजे 18 वर्ष बालक एकल में दूसरा क्रम प्राप्त मप्र दक्षप्रसाद का पहले दौर में तमिलनाडु के कार्तिक कविन से और दोपहर 2.30 बजे से मप्र की अन्या चौबे का तमिलनाडु की ही प्रभा अरुण कुमार लक्ष्मी के साथ है, इंदौर की पहल खराडकर और अमिषी शुक्ला बालिका युगल एवं अर्णव जैन और मानवर्धन रखेचा बालक युगल में खेलेंगे.
इंदौर के अभय प्रशाल में कबड्डी में मप्र बालिका टीम ने पहला लीग मैच जीत लिया लेकिन बालक टीम आसानी से हार गई, में दोनों मैच दोपहर के बजाय सुबह ही हो गए…
मप्र ने तेलंगाना को 46-28 अंकों से हराया, बालकों में मप्र, राजस्थान से 33-55 अंकों से पराजित हुआ, बालकों के “अ” समूह में चार टीमें हैं, इनडोर स्टेडियम में दो मेट पर कुश्ती मुकाबले होने से सभी कबड्डी प्रेमी बहुत खुश हैं, आयोजन स्थल पर वालिंटियर और इवेंट्स मैनेजमेंट के व्यवहार में अभी भी बदलाव नजर नहीं आया, इनकी सख्ती से सभी परेशान हैं, में खेल जानकार नहीं हैं, वे संबंधित खेल वालों और मीडिया की सुनते ही नहीं हैं.
अभय प्रशाल में भी मीडिया को मैदान से बहुत दूर ऊपर दर्शक दीर्घा में जगह दी हैं, जहां कतई सुविधाजनक नहीं हैं, अभय प्रशाल और बास्केटबॉल ट्रस्ट स्टेडियम, दोनों में मीडिया की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है, ये सब इवेंट्स मैनेजमेंट की व्यवस्था है जो सिर्फ अपना हित देखते हैं, वे ये नहीं समझते कि खेलों के इवेंट्स अन्य से जुदा होते हैं, इसमें दूरी नहीं होती हैं, खेलों में सबको जोड़ने की जरूरत होती है, इनकी सख्ती नहीं हो तो यह खेल मेला बहुत बढ़िया हो रहा हैं.
जिमनास्टिक : मप्र के दीपेश लश्करी को एक स्वर्ण सहित तीन पदक
ग्वालियर के लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षा संस्थान (एल एन सी पी आई) में जिमनास्टिक मुकाबले हुए, मप्र के दीपेश लश्करी ने होरिजेंटल बार में स्वर्ण पदक हासिल किया, उज्जैन के 18 वर्षीय दीपेश लश्करी ने आल राउंड के बाद पेरेरल बार में भी रजत पदक जीता, मप्र जिमनास्टिक संघ अध्यक्ष अभय राहुल ने स्मैश को बताया कि मप्र की समृद्धि भोकरदनकर ने रिदमिक जिमनास्टिक में कांस्य पदक प्राप्त किया, मप्र के जिमनास्ट को दो स्वर्ण सहित पांच पदक मिले हैं, इंदौर के घनश्याम बिल्लौरे ने पामेल हार्स में न स्वर्ण पदक अर्जित किया है.
ग्वालियर में हाकी एकेडमी टर्फ पर मप्र की बालक और बालिका, दोनों टीमों ने पहला लीग मैच जीता, बालिका में ओडिशा को 5-0 से और बालक में झारखंड को 5-1 से रौंदा, मप्र बालक फुटबॉल में इंदौर में केरल से 0-5 से पिटा तो बालिका फुटबॉल में बालाघाट में केरल को 3-1 गोल से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, भोपाल में मप्र के अजीत कुमार ने 2,000 मीटर पानी बाधा दौड़ (स्टिपलचेस) में स्वर्ण पदक हासिल किया, तांत्याटोपे नगर स्टेडियम में दौडकूद( एथलेटिक्स) मुकाबले हुए, शिवकन्या मुखातिब ने 200 मीटर दौड़ बालिका में स्वर्ण पदक जीता, मप्र के एथलीटों ने 6 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदक हासिल किए हैं.
अब महाराष्ट्र सबसे आगे
पदक तालिका में अब महाराष्ट्र सबसे आगे हो गया है, महाराष्ट्र ने 26 स्वर्ण, 29 रजत सहित 79 पदक जीते हैं, हरियाणा 22 स्वर्ण और 16 रजत सहित 53 पदक लेकर दूसरे स्थान पर हैं, मप्र 21 स्वर्ण और 13 रजत सहित 53 पदक के साथ तीसरे स्थान पर हैं, अब तक राजस्थान को 11 स्वर्ण और ओडिशा को 9 स्वर्ण पदक मिले हैं, हरियाणा को सात स्वर्ण मुक्केबाजी में मिला हैं, 6 फरवरी से उज्जैन में मलखम्भ और महेश्वर में केनो सलालम (नदी में) शुरु होंगे.
Also Read: DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, जानिए DA में हुआ कितने फीसदी इजाफा