इंदौर कलेक्टर को हटाने की उठी मांग, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

mukti_gupta
Published on:

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इंदौर कलेक्टर पर अविश्वास जताते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से उन्हें हटाने की मांग की है। कांग्रेस के कार्यक्रताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि इंदौर में लाखों की संख्या में फर्जी वोटर्स मिले हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा बीते दिनों इंदौर कलेक्ट्रेट से 50 बोरी स्टेशनरी गायब कराई गई है।

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल आज चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया से भोपाल मिलने पहुंचा था। जहाँ उन्होंने चुनाव आयोग कार्य प्रभारी से इंदौर कलेक्टर को हटाने की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि जो बोरी स्टेशनरी गायब कराई गई उनमें मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने वाले फार्म थे। इंदौर में तीन लाख 58 हजार फर्जी वोटर्स के नाम थे। जिसकी शिकायत भी कलेक्टर को की गयी लेकिन इसके बाबजूद जिन वोटर्स के नाम हटाएं गए उनका नाम पता नहीं चल सका।

Also Read : दीपक चाहर की पत्नी के साथ लाखों की धोखाधड़ी, पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी

बता दें साल के आखिरी में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी पार्टियां जोरों की तैयारियां कर रही है। वहीं एमपी कांग्रेस भी एक बार फिर से वापसी करना चाह रही है।