आपस में टकराई अखिलेश यादव के काफिले की गाड़ियां, कई लोग घायल

ashish_ghamasan
Published:

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले में बड़ा हादसा हो गया है। उनके काफिले में मौजूद गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, अखिलेश यादव हरदोई के एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

Also Read – प्रधानमंत्री मोदी 22 देशों के दिग्गजों को पछाड़ बने दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता

सभी घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही अफरातफरी का माहौल बन गया था। जानकारी के मुताबिक कम से कम 6 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है, जिसमे कई लोग घायल हुए है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता हे कि कई लोग घायल हुए है और गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई है। यह हादसा फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास का बताया जा रहा है।