प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) 22 देशों के दिग्गजों को पछाड़ बने दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता

ashish_ghamasan
Updated on:

New Delhi। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) ने लोकप्रियता के मामले में 22 देशों के दिग्‍गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। यह सभी भारतीयों के लिए बहुत बड़ी बात है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल लीडर की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है, जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी पीछे छोड़ दिया है।

सर्वेक्षण के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी को वयस्‍क आबादी में 78 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden), फ्रांस के प्रेसिडेंट इमानुएल मैंक्रो (Emmanuel Macron) और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। PM मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं।

Also Read – BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद में SC ने केंद्र को जारी किया नोटिस, 3 हफ्ते में मांगा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी की ग्लोबल लेवल पर अप्रूवल रेटिंग 78% है। सर्वेक्षण के मुताबिक, सितंबर 2021 के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती चली जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के बाद मेक्सिको के राष्‍ट्रपति लोपेज ओब्राडोर दूसरे नंबर पर है।

लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्विटजरलैंड के राष्‍ट्रपति अलैन बेरसेट, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन छठे नंबर पर हैं। ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को 10वें पायदान पर रखा गया है। ऋषि सुनक को मात्र 30 प्रतिशत रेटिंग मिली है जो चुनाव से पहले उन्‍हें बड़ा झटका है। सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्‍ट में सबसे नीचे यानि 22वें स्‍थान पर नार्वे के नेता जोनास गहर स्‍टोर हैं।

Also Read – ब्रिटेन की कंपनी के डायरेक्टर का इस्तीफा, अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने किया शेड्यूल यूएस बांड भुगतान, टॉप-20 से बाहर, पढ़िए बड़ी अपडेट