Indore News : विकास यात्रा में पहले दिन होगा आयुष मेलों का आयोजन

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 2, 2023

इंदौर : जिले में विकास यात्रा की व्यापक तैयारियां जारी है। जिले में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्राएं विधानसभा क्षेत्रवार निकाली जायेंगी। जिले के चार विकासखंडों में पहले दिन 5 फरवरी को आयुष मेलों का आयोजन भी किया जायेगा।



ज़िला आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारियाँ ने बताया कि यात्रा के प्रथम दिन 5 फरवरी को आयुष विभाग द्वारा इंदौर ज़िले के चार ब्लॉक देपालपुर,महूँ,सावेर,इंदौर में आयुष मेलों का आयोजन किया जायेगा। इसमें आयूर्वेद,होमियोपैथ,यूनानी चिकित्सा पद्धति से निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श एवं निःशुल्क ओषधि का वितरण होगा।

शिविर में महिला रोग,बाल रोग,जोड़ो के रोग,मधुमेह,उच्च रक्तचाप,शिरो रोग,चर्म रोग,पेट के रोग,अर्श,भगन्दर व सभी रोगो के उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे।
“हर घर-हर दिन आयूर्वेद ” के रोग प्रतिरोधक त्रिकटू काड़े का वितरण कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय, देपालपुर में , सिविल अस्पताल सांवेर में, आयुर्वेद औषधालय धारनाका महू तथा ग्रामीण हाट बाजार साउथ तुकोगंज इन्दौर में किया जाएगा।

Also Read : नेट पिच पर चला अमित तोमर का बल्ला, बोले-सकारात्मकता और तनाव मुक्ति के लिए खेल जरूरी