ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले, पत्नी Anushka sharma संग पहाड़ों की सैर पर निकले Virat Kohli, देखें फोटो

Deepak Meena
Updated on:

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों न्यूजीलैंड के साथ चल रही थी T20 सीरीज से बाहर है। ऐसे में वह पूरा वक्त अपने परिवार के साथ बिताते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली की कुछ तस्वीरें सामने आई थी। जिसमें उन्हें ऋषिकेश ( rishikesh )में नित्यानंद गिरी महाराज के आश्रम में देखा गया था।

अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ वेकेशन पर हैं. अनुष्का शर्मा ये वेकेशन ऋषिकेश में मना रही हैं. उन्होंने अपने ट्रिप की कई खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फ्री समय में घूमना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इतना ही नहीं दोनों काफी ज्यादा धार्मिक है ऐसे में वह मंदिरों में दर्शन करने के लिए जाते रहते हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही विराट अनुष्का बेटी वामिका के साथ वृंदावन पहुंचे थे। जहां अपनी बेटी के साथ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बाबा के दर्शन किए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

इतना ही नहीं ऋषिकेश पहुंचकर दोनों पति-पत्नी में गंगा आरती में भी भाग लिया। इस दौरान बेटी वामिका भी दोनों के साथ में नजर आई। लेकिन अब हाल ही में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की लेटेस्ट तस्वीर सामने आई हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों जंगल की सैर पर निकले हैं। जिसमें वे जंगल की सैर करते हुए नजर आ रहे हैं।

अनुष्का शर्मा ऋषिकेश की पहाड़ियों पर ध्यान लगाती भी नज़र आईं. उन्होंने ये तस्वीर बीते रोज़ अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)

इस दौरान विराट कोहली ने बेटी वामिका को अपने कंधे पर बिठाया हुआ है। स्ट्रिप की तस्वीरें काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। तस्वीरों को देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि ऋषिकेश के दौरान की है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पानी में बैठकर ध्यान लगाती हुई नजर आ रही है।

Also Read: बदली बदली सी नज़र आई IAS Tina Dabi, अब इस लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत

इस ट्रिप के दौरान विराट कोहली ने भी खूब मस्ती की. एक तस्वीर में वो वामिका को ठंडे पानी का एहसास कराते दिख रहे हैं. वामिका हाथ से पानी छूने की कोशिश करती दिख रही हैं.

वहीं विराट कोहली (virat kohli) बेटी वामिका को भी उल्टा करते हुए पानी में खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की यह तस्वीरें काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने लिखा है कि पहाड़ों में भी पहाड़ है इसके ऊपर और कुछ नहीं है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले विराट कोहली काफी इंजॉय कर रहे हैं।

Also Read: पत्नी Athiya Shetty के साथ रोमांटिक हुए KL Rahul, लिपलॉक करते वीडियो हुआ वायरल