पिछले कुछ वर्षों के बीच देश में स्मार्टफोन बाजार में रफ्तार से वृद्धि हुई है। इसका सबसे मुख्य कारण मार्केट में कम दाम वाले हैंडसेट की बिक्री। अगर आपका बजट कम है और यदि आप 15000 रूपए से कम मूल्य में बढ़िया फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये आपके लिए बेहद शानदार अवसर है। हम आपको यहां बता रहे हैं उन स्मार्टफोन के बारे में जो वैल्यू फॉर मनी हैं और शानदार ऑफर के साथ खरीदे जा सकते हैं। देखें Poco, Realme, Motorola, iQOO जैसे ब्रैंडेड स्मार्टफोन के विषय में सबकुछ।
Poco X4 Pro Smartphone
Poco X4 Pro वैल्यू फॉर-मनी ऑफर देने वाले स्मार्टफोन में एक है और 15000 रूपए से कम में लिया जा सकता है। इस हैंडसेट में 6.67 इंच फुलएचडी+ AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 6.67 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में पॉप्युलर स्नैपड्रैगन 695 processor मिलता है।
हैंडसेट में रियर पर 64 megapixel primary, 8 megapixel अल्ट्रावाइड और 2 megapixel मैक्रो सेंसर वाला triple कैमरा सेटअप उपस्थित है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16 megapixel का सेल्फी सेंसर मिलता है। Poco X4 Pro को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग करती है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड बेस्ड MIUI 13 मिलता है जो सात 5G बैंड का समर्थन करता है। poco के इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और यलो रंगों में खरीदा जा सकता है। फोन में 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Flipkart पर इस फोन को 14,999 रूपए की लिस्ट में डाला गया है।
Also Read – DA hike: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में हुई 4% की बढ़ोतरी
Realme 9i 5G Smartphone
पिछले वर्ष अगस्त में लॉन्च हुआ Realme 9i 5G Smartphone ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 के साथ आता है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट है। इस हैंडसेट में 6.6 इंच 90 हर्ट्ज़ IPS LCD स्क्रीन दी गई है जो पांडा ग्लास सुरक्षा के साथ आता है।
Realme के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में 50 megapixel प्राइमरी, 2 megapixel मैक्रो और एक डेप्थ सेंसर है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन Gold, Black and Blue रंगों में आता है। Realme 9i 5G के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,999 रूपए में खरीदने का बेहद ही शानदार अवसर है।
Motorola G62 Smartphone
Motorola G62 Smartphone एक और 5G Smartphone है जो बजट के अनुसार से जबरदस्त Specifications के साथ आता है। हैंडसेट में 6.55 इंच 120 हर्ट्ज़ फुलएचडी+ LCD डिस्प्ले दी गई है। यह फोन 12 5जी बैंड सपोर्ट के साथ आता है। Smartphone को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में एक ऐंड्रॉयड और तीन वर्ष तक सुरक्षा अपडेट मिलने का वादा हैं.
Motorola G62 में 50 megapixel प्राइमरी रियर सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन में 8 megapixel अल्ट्रावाइड और 2 megapixel मैक्रो लेंस भी हैं। फोन में 6 व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,999 रूपए में खरीदा जा सकता है। ये स्मार्टफोन्स ग्रे और ब्लू कलर में आते है।
Also Read – महाशिवरात्रि को लेकर महाकाल मंदिर में तैयारियां शुरू, श्रद्धालुओं को आधे घंटे में होंगे बाबा के दर्शन
iQOO Z6 44W Smartphone
आईक्यू जेड 6 44W में Qualcomm snapdragon 680 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 6.44 इंच फुलएचडी+ AMOLED स्क्रीन दी गई है। मोबाइल फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch 12 के साथ आता है। स्मार्टफोन में 50 megapixel प्राइमरी, 2 megapixel डेप्थ और मैक्रो सेंसर हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 megapixel का फ्रंट सेंसर मिलता है. आईक्यू का यह फोन इन-डिस्प्ले fingerprint सेंसर के साथ आता है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। आईक्यू ज़ेड6 44W में 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज है जिसका मूल्य 14,499 रूपए है।
Samsung Galaxy M13 4G/5G Smartphone
Samsung Galaxy M13 smartphone 4G और 5G दोनों वेरियंट में आता है। फोन के 4G संस्करण में सैमसंग का ही Exynos 850 चिपसेट दिया गया है और इसमें 6.6 इंच फुलएचडी+ PLS LCD डिस्प्ले दी गई है। 4G वेरियंट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI Core 4 के साथ आता है और इसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में 50 megapixel प्राइमरी, 5 megapixel अल्ट्रावाइड और 2 megapixel डेप्थ सेंसर हैं। गैलेक्सी एम12 4G के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम13 के 5जी वेरियंट की बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। फोन में 6.5 इंच 90 हर्ट्ज़ PLS LCD स्क्रीन दी गई है। हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 शामिल है। 4G वेरियंट से अलग 5G मॉडल ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 megapixel प्राइमरी व 2 megapixel डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले Galaxy M13 5G को मात्र 13,999 रूपए में खरीदा जा सकता है।
Also Read – अगर आप भी Small business में इनवेस्ट करना चाहते है तो अपनाए ये Idea, जिसमें होगी 50,000 महीने तक की कमाई