महाशिवरात्रि (Mahashivaratri) को लेकर महाकाल मंदिर में तैयारियां शुरू, श्रद्धालुओं को आधे घंटे में होंगे बाबा के दर्शन

Share on:

बाबा महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि (Mahashivaratri) की तैयारी जोरो शोरो से शुरू हो गई है. महाकाल महालोक बनने के बाद उज्जैन में यह पहली शिवरात्रि है. ऐसे में इस दिन 10 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल लोक बाबा महाकाल का दर्शन करने पहुंचेगें ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है. इसी के चलते प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को है.

महाकाल लोक बनने के बाद से बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वालों श्रद्धालुओं में काफी इजाफा हुआ है. नए साल पर करीब 6 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. हालांकि महाकाल लोक के चलते भीड़ को नियंत्रित करने में श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा.

Also Read: विशाखापत्तनम होगी आंध्रप्रदेश की राजधानी, CM रेड्डी ने किया बड़ा ऐलान

कलेक्टर ने दिये थे निर्देश

महाशिवरात्रि (Mahashivaratri) पर इस बार देश भर से करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पुहंचने की संभावना है. श्रद्धालुओं के दर्शन और साफ-सफाई के व्यवस्था का सारा प्लान मंदिर प्रशासन द्वारा तैयार किया जाना है. तैयारियों का जायदा लेने पहुंचे उज्जैन कलेक्टर ने चारधाम पार्किंग और त्रिवेणी संग्रहालय से लेकर महाकालेश्वर मंदिर तक के लिए विभिन्न स्थानों पर लगने वाले बैरिकेड्स को तैयार करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर के निर्देशानुसार दर्शन करने के लिए तीन कतारें बनाई जाएंगी.

मंदिर प्रबंध समिति और प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जा रही है। समिति की बैठक में भी इस पर मंथन किया गया। समिति ने दावा किया है कि महाशिवरात्रि पर्व पर आम श्रद्धालुओं को आधे घंटे में दर्शन हो सके ऐसे इंतजाम किए जा रहे हैं। पर्व पर 30 मिनट में सामान्य श्रद्धालुओं को दर्शन हो सकेंगे मंदिर प्रबंध समिति ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

फ़रवरी से शुरू होगी नै व्यवस्था

एक फरवरी से इसके लिए नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। महाकाल में अधिक श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो सकेे इसके लिए समिति ने प्रोटोकाल कोटा भी घटा दिया है।मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार 27 जनवरी को मंदिर समिति की बैठक में कई निर्णय हुए थे। पर्व, त्योहार के साथ आम दिनों में भी मानसरोवर गेट से सामान्य दर्शन व्यवस्था पर जोर दिया है। श्रद्धालुओं की संख्या बढऩे पर कतार की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

Also Read: Rakul Preet Singh की पतली कमर पर फिदा हुए फैंस, साड़ी पहन ढाया कहर