DA hike : कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में हुई 4% की बढ़ोतरी

Simran Vaidya
Updated on:

मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए 2023 का ये वर्ष एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। यहां आपको बता दे कि इस वर्ष सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात दे दी है । सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के DA Hike को 4 फीसदी तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सप्ताह पूर्व ही इस बात की घोषणा कर दी थी, जिसकी ऑफिसियल जानकारी हाल ही में जारी की गई है।

सरकारी कर्मचारियों के DA में होगा सीधे इजाफा

महंगाई भत्ते के चलते ही सरकारी कर्मचारियों के DA में सीधा-सीधा इजाफा होगा और इसका लाभ प्रदेश के लगभग 7.50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा लिया गया यह मत्वपूर्ण निर्णय सरकारी कर्मचारियों के हित को देखते हुए जनवरी 2023 से लागू हो जाएगा । जिसका मुनाफा फरवरी 2023 से प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को मिलना प्रारंभ हो जाएगा। महंगाई भत्ता 4% बढ़ने से अब DA 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा।

कर्मचारियों को 9000 प्रति माह का इजाफा मिलेगा

7th pay scale के मुताबिक अब तक महंगाई भत्ता यानी DA सरकारी कर्मचारियों को बेसिक वेतन का 34% ही मिलता था जो कि अब 38% हो गया है। DA में बढ़ोतरी से न्यूनतम 15,500 तनख्वाह पाने वालों को DA के 625 रूपए तक कि बढ़ोतरी मिलेगी तथा अधिकतम 2,15,000 तक की सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को 9,000 प्रति महीने का इजाफा मिलेगा।

Also Read: Rubina Dilaik पर एक बार फिर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, रिलीविंग गाउन पहन दिखाया हॉट अंदाज़

बढ़ती मंहगाई के इस दौर में महंगाई भत्ते में इजाफा AICPIN इंडेक्स को देखने के बाद ही किया गया है। आपको बता दे AICPIN ही वह इंडेक्स है जिससे प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई के आंकड़ों के बारे में पता चलता है। महंगाई के रिकॉर्ड को देखते हुए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है इस माह से सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाएगा।

MP के कर्मचारियों का बढ़ेगा 4 % DA

ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के रिकॉर्ड बता रहे हैं कि इंडेक्स में कुल 2.5 प्रतिशत रफ्तार दिखाई दी है जो, कि अगस्त 2022 की तुलना में 1.1 फ़ीसदी अधिक है। इसी बढ़ते हुए आंकड़े को देखने के बाद देश की सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार के लिए यह जरूरी आवश्यक हो जाता है कि बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वक्त वक्त पर इजाफा करती रहे। इसीलिए MP सरकार ने इस वर्ष यह भत्ता 4 फ़ीसदी तक बढ़ाने का फैसला लिया है. जिससे महंगाई भत्ता 34 फीसदी से 38 फीसदी तक का हो जाएगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते से सरकारी कर्मचारियों को बेसिक वेतन पर नई रेट्स से बढ़ा हुआ DA मिलेगा।

वैसे अगर देखा जाए तो सरकारी कर्मचारियों को 8th pay scales के निर्णय का इंतज़ार है जिससे कर्मचारियों को सैलरी में बेहतर वृद्धि देखने को मिलेगी। किन्तु फिलहाल प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को थोड़ी रिलीफ देने का जो फैसला लिया है उससे भी बेसिक पगार में थोड़ा सा इजाफा अवश्य होगा। 4% तक का यह नॉमिनल इजाफा फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों के हित में लिया गया फैसला दिखाई दे रहा है।

जनवरी से लागू हो जाएगा DA Increment

MP सरकार द्वारा लिया गया DA में बढ़ोतरी पर निर्णय जनवरी से लागू हो जाएगा। जिसका लाभ कर्मचारियों को फरवरी से मिलने लगेगा। यानी फरवरी के माह से कर्मचारियों को बड़े हुए DA की गणना से वेतन मिलेगा। सूत्रों की माने तो यही आशा की जा रही है कि यह वेतनमान 42 फ़ीसदी तक भी पहुंच सकता है परंतु फिलहाल मात्र 4% के इजाफे की ही आधिकारिक घोषणा हुई है। कुल मिलाकर यह फैसला मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के हित में ही साबित होगा।

Also Read – Budget 2023: हम ऐसा भारत बनाएंगे, जिसमें गरीबी न हो, पढ़िए राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें