देश के उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र में एक नए सिस्टम के सक्रिय होने के बाद से ही देश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। राजधानी दिल्ली में आज तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई। वहीं मौसम विभाग ने भी दिल्ली के जाफराबाद सहित कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश और आंधी की चेतावनी दी है। इसके अलावा राजस्थान, गुजरात तथा मध्य प्रदेश में भी बारिश की सम्भवना है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आने वाले दो दिनों में गरज और चमक के बारिश की उम्मीद जताई है। वहीं अगर बात करें पहाड़ी इलाकों की तो यहाँ बर्फ़बारी का सिलसिला जारी रहेगा। IMD ने हिमाचल तथा उत्तराखंड के निचले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फवारी का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बिहार, झारखंड तथा पश्चिम बंगाल में ठंड लगातार जारी है। सुबह तथा शाम के समय कोहरा देखने को मिलता है। हालाँकि मौसम विभाग ने बताया कि इन क्षेत्रों में फिलहाल बारिश होने की संभावना नहीं है।
राजधानी दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी
आज देश की राजधानी दिल्ली में जहाँ एक तरफ गणतंत्र दिवस समारोह बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का समापन सत्र चल रहा था। वहीं दूसरी तरफ इस दौरान कर्तव्य पथ पर जोरदार बारिश भी देखने को मिली। मौसम विभाग ने राजधानी के कई हिस्सों में नजफगढ़, द्वारका, पालम, सफदरगंज, लोधी रोड सहित वसंत कुंज और कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। नोएडा में भी 20 से 30 किमी की रफ़्तार से तेज हवाएं चल रही है साथ IMD ने बताया 31 जनवरी तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
राजस्थान समेत इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने के साथ ही मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है। आज यानि 29 जनवरी से 2 फरवरी तक पंजाब, हरियाणा तथा राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके अलावा मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में वर्षा की संभावना है। साथ ही उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में गरज के साथ बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
Also Read : बारिश के बीच विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का हुआ समापन, देखें तस्वीरें
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 28 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जिसका असर देश के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिलेगा। दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के क्षेत्र और केरल, लक्षद्वीप सहित अंडमान निकोबार दीप समूह में 29 से 1 फरवरी के बीच मध्यम बारिश की गतिविधि जारी रहेगी। साथ ही अगले 48 घंटे की अवधि के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और बारिश