Rakhi Sawant पर टूटा दुखों का पहाड़, लंबे समय से बीमार मां ने दुनिया को कहा अलविदा

Deepak Meena
Published on:

Rakhi Sawant Mother Passes away: मनोरंजन जगत में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत पिछले लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं का विषय बनी हुई थी।  राखी सावंत अपनी मां की तबीयत को लेकर कुछ ज्यादा ही परेशान थी। बता दें कि उनकी मां पिछले 3 सालों से लगातार कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही थी।

राखी सावंत की मां को लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर और कैंसर जैसी बीमारियों ने जकड़ लिया था। इस वजह से वह लंबे समय से अस्पताल में एडमिट थी। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे। लेकिन अब हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है इसके अनुसार राखी सावंत की मां का निधन हो गया है। इसके बाद राखी सावंत पूरी तरह से टूट चुकी है। राखी सावंत अपनी मां से बहुत प्यार करती थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @varindertchawla

गौरतलब है कि राखी सावंत हमेशा अपनी मां की हेल्प अपडेट सोशल मीडिया के माध्यम से दिया करती थी और लोगों से उनके जल्द ठीक होने की कामना भी करते थे कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने अपनी मां को दिखाया था। एक्ट्रेस की मां के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही राखी सावंत के चाहने वाले और सभी होने अप श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

मां के निधन के बाद राखी सावंत पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दे कि मां के निधन की पुष्टि राखी सावंत की है एक्ट्रेस ने कहा है कि मां अब इस दुनियां में नहीं रही, राखी सावंत मां के निधन की खबर से काफी ज्यादा टूट चुकी है और उनका रो रो कर बुरा हाल है लंबे समय से बीमारी से जूझ रही राखी सावंत की मां जया जिंदगी की जंग हार की और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। राखी सावंत की मां पिछले 3 सालों से इन बीमारियों से लड़ रही थी।