बर्फबारी से बंद हुआ था जम्‍मू-श्रीनगर हाईवे, खुला तो ट्रक में मिली लाशें

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 25, 2021

नई दिल्ली। भारत के सिरताज यानि जम्मू-कश्मीर पर भारी बर्फ़बारी चल रही है। जिसके चलते कई रास्ते बंद भी हो गए है। वही भारी बर्फबारी लोगों की जान पर भी हावी हो गई है। बता दे कि, जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बनिहाल इलाके में बीते रविवार को एक छोटे ट्रक में दो लोगों की लाश मिली। बर्फबारी के चलते इस हाईवे को पूरे एक दिन बंद रखा गया था जिसके बाद रविवार को जब आवाजाही के लिए हाईवे को खोला गया था। जिसके बाद एक छोटे ट्रक में दो लोगों की लाश मिली।

इन दोनों मृत लोगों की पहचान कुपवाड़ा के 22 साल के शबीर अहमद मीर और 30 साल के माजिद गुलजार मीर के रूप में बताई जा रही है। दोनों कुपवाड़ा के क्रालपोरा गांव के रहने वाली थे। ये दोनों श्रीनगर जा रहे थे, लेकिन जवाहर टनल के आसपास बर्फबारी के कारण बंद किए गए हाईवे की वजह से उनका वाहन हाईवे पर ही फंस गया था।

वही अफसरों ने बताया कि दोनों को एक ट्रक में बेहोशी की हालत में पाया गया था। इसके तुरंत बाद उन्‍हें अस्‍पताल लेकर जाया गया, लेकिन वहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। अफसरों ने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि उनकी मौत अत्‍यधिक ठंड से हुई है। अधिकारी ने कहा कि हो सकता है उन लोगों ने रात भी कार का हीटर चालू रख रखा हो और अंगीठी भी जलाई हो। इससे भी उनकी मौत संभव है।

वही अब इस घटना के बाद इलाके के लोगों और वाहन चालकों ने बनिहाल के रेलवे चौक के पास एकत्र होकर प्रदर्शन किया और सरकार को दोनों की मौत का जिम्‍मेदार बताया। दरअसल, लोगों का कहना है कि अफसरों को इस समय यहां खड़े वाहनों को बनिहाल काजीगुंड की नई सुरंग से निकालना चाहिए।