माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल इंटर स्कूल में अंडर 15 स्व. नरेंद्र सिंह भदौरिया मेमोरियल फुटबॅाल ट्रॅाफी का हुआ आयोजन

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा पहली इंटर स्कूल अंडर 15 स्व. नरेंद्र सिंह भदौरिया मेमोरियल फुटबॅाल ट्रॅाफी का आयोजन किया। इसमें इंदौर के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों की टीमों के बीच रोमांचक फुटबॅाल मैच हुए। शुभारंभ अवसर पर इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने सभी टीमों को बधाई दी। इस अवसर पर इंडेक्स ग्रुप के डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,माउंट इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रूपेश वर्मा,प्राचार्य श्याम अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलन के साथ टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। शहर के 10 से ज्यादा टीमों के बीच रोमांचक फुटबॅाल मैच हुए। टूर्नामेंट के पहले दौर में हर टीम फाइनल में अपना स्थान हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में जुटी हुई थी।

फाइनल में पहुंचने के लिए हर टीम ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

फुटबॅाल ट्रॅाफी में इंदौर के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों की टीमों के बीच रोमांचक फुटबॅाल मैच हुए। रैंकर्स एकडेमी और माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल की टीम के बीच मैच हुआ। इसमें माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल की टीम 1-0 से जीत हासिल की और मैन ऑफ द मैच वरुण बामनिया रहे। जैनसन स्कूल और लॉरेंस इंटरनैशनल स्कूल के मैच में लॉरेंस इंटरनैशनल स्कूल ने 2-0 से जीत हासिल की और मैन ऑफ द मैच शुभम पाटीदार रहे। वीवो एकडेमी और इंदौर पब्लिक स्कूल के बीच हुआ। इसमें वीवो एकेडमी ने 4-0 से जीत हासिल की और मेन ऑफ द मैच कालू कुमार रहे। एमराल्ड स्कूल को वॉक ओवर के कारण जीत हासिल हुई।

Also Read : सावधान! 1 अप्रैल 2023 से ये गाड़ियां हो जाएंगी कबाड़, परिवहन मंत्रालय ने जारी किया आदेश

हार जीत से ज्यादा आपका खेलना महत्वपूर्ण

कार्यक्रम में इंडेक्स ग्रुप के डायरेक्टर आर एस राणावत ने कहा कि फुटबॅाल मैच के साथ हमने सभी स्कूलों के लिए शानदार आयोजन की पहल की। इस टूर्नामेंट में शहर के कई स्कूलों की टीमों के बीच मुकाबला होगा। उन्होंने कहा कि खेल किसी भी तरह को इसमें हार जीत से ज्यादा आपका खेलना महत्वपूर्ण होता है। आप खेल भावना के साथ यदि किसी भी खेल प्रतियोगिता को खेलते है तो आपका सर्वांगीण विकास संभव होता है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल ने कहा कि फुटबॅाल टूर्नामेंट के जरिए शहर की फुटबॅाल प्रतिभाओं को एक नया अवसर मिलने जा रहा है। शरीर के लिए जिस तरह बेहतर डाइट सबसे पहली जरूरत होती है। उसी तरह स्कूली छात्रों के लिए पढ़ाई के तनाव को कम करने के लिए खेल सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। टीमों के बीच मैच का आयोजन स्पोर्ट्स कोच जयंत पटेल के मार्गदर्शन में हुआ।