खेलो इंडिया की तैयारियो को लेकर संभागायुक्त और कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली बैठक, दिए सख्त आदेश

rohit_kanude
Published on:

इंदौर। खेलो इंडिया आयोजन के तहत इंदौर शहर और संभाग के अन्य स्थानों पर होने वाली प्रतियोगिताओं की तैयारी में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। यहाँ आने वाले खिलाड़ियों की सुविधा, सेवा और सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन प्रतिबद्ध है। इंदौर की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप आयोजन को गरिमा के अनुरूप स्वरूप प्रदान किया जायेगा। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज आयोजन की तैयारी के सिलसिले में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में यह बात कही। बैठक में कलेक्टर इंदौर डॉ. इलैयाराजा टी भी शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि इंदौर सहित भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और महेश्वर में 30 जनवरी से 11 फरवरी 2023 की अवधि में विभिन्न खेल गतिविधियाँ होंगी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के पाँचवें संस्करण की मेजबानी मध्यप्रदेश कर रहा है। 30 जनवरी से 11 फरवरी तक होने वाले इस भव्य खेल आयोजन में 13 दिन तक 8 अलग-अलग शहरों के 23 गेम वेन्यू में 6 हज़ार खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

इसके तहत इंदौर में 6 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। इनमें टेबल टेनिस, बास्केट बॉल, फुटबाल, कबड्डी, लॉन टेनिस तथा वेट वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं शामिल है। बताया गया कि इंदौर में 30 जनवरी से 03 फरवरी तक टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अभय प्रशाल में होंगी। इसी तरह 31 जनवरी से 04 फरवरी तक बॉस्केटबाल काम्लेक्स में बॉस्केटबाल की, 01 फरवरी से 10 फरवरी तक एमरॉल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में फुटबॉल (पुरूष), 05 फरवरी से 09 फरवरी तक अभय प्रशाल में कबड्डी की, 06 फरवरी से 10 फरवरी तक इंदौर टेनिस क्लब में लॉन टेनिस की तथा 06 फरवरी से 09 फरवरी तक बॉस्केटबाल में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन किया गया है। प्रत्येक समिति के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

बैठक में बताया गया कि सभी आयोजन स्थलों और आवास स्थलों पर आकस्मिक चिकित्सा की व्यवस्था भी रहेगी। खिलाड़ियों तथा उनके साथ आने वाले ऑफिशियल तथा कोच आदि के लिए बेहतर परिवहन व्यवस्था की जायेगी। इंदौर संभाग के खरगोन ज़िले के महेश्वर में जल क्रीड़ा संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। बैठक में खिलाड़ियों के आवास, परिवहन, भोजन इत्यादि पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।