बंगाल में फिर चुनावी संघर्ष आपस में भिड़े 2 गुट, जमकर हुई पथराव और आगजनी

Ayushi
Published on:
bjp flag

कोलकाता: बंगाल में लगातार चुनावी सियासत गर्मा रही है। बीते दिन बर्धमान में भारतीय जनता पार्टी के 2 गुट आपस में ही भीड़ गए। इन दोनों गुटों की झड़प के दौरान जमकर पत्थरबाजी और आगजनी हुई। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने लिए जमकर लाठियां बरसाई। आपको बता दे कि पूर्वी बर्धमान में बीजेपी पार्टी की बैठक के दौरान, अपने वर्चस्व की लड़ाई में दो गुट आपस में भिड़ गए।

बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव करवाने की कोशिश
भारत निर्वाचन आयोग ने बंगाल में शांति पूर्वक चुनाव करवाने के लिए इस बार बीते चुनाव से करीब 25 फीसदी अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने पर विचार कर रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बतया कि इस बार आयोग की पूर्ण पीठ प्रदेश में बड़े पैमाने पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के तैनाकी के बारे में सोच रही है। आयोग की पूर्ण पीठ अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अभी राज्य के दौरे पर हैं।

अधिकारी ने अपने बयान में कहा है कि, “प्रदेश में मतदान केंद्रों की संख्या में बढोतरी हुयी है. राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या 77,247 से बढ़कर 1,01,733 हो गयी है। इस बात के संकेत हैं कि आयोग पिछले लोकसभा चुनावों की अपेक्षा 25 फीसदी अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने पर विचार कर रहा है। प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये ऐसा किया जा रहा है।”