शादी की खबरों के बीच पति आदिल के साथ राखी सावंत का रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल, कैमरे के सामने की ऐसी हरकत

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 14, 2023

मनोरंजन जगत का जाना माना नाम राखी सावंत इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। उन्होंने हाल ही में कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए अपनी शादी की जानकारियों को साझा किया है, और यह स्पष्ट किया है कि उन्होंने 7 महीने पहले ही हमेशा ब्वॉयफ्रेंड की तरह नजर आने वाले आदिल दुर्रानी के साथ में शादी कर ली हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि दोनों की जोड़ी लंबे समय से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय रही है। लेकिन हाल ही में जो तस्वीर सामने आई है उस ने सबको चौंका दिया है। हालांकि इस शादी से आदिल ने इंकार कर दिया है। जिसके बाद अब राखी सावंत परेशानियों के दौर से गुजर रही है। लेकिन इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखे जा सकता है कि कैमरे के सामने राखी सावंत आदिल दुर्रानी के साथ काफी ज्यादा रोमांटिक होती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो उस समय वायरल हो रहा है जब दोनों अपनी शादी और अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। वायरल हो गए वीडियो को खुद राखी सावंत द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया गया था।

Also Read: घुड़सवारी के दौरान गंभीर हादसे का शिकार हुए Ranveer Hooda, आनन-फानन में किया गया अस्पताल में भर्ती

हालांकि यह वीडियो पुराना है और पहले भी वायरल हो चुका है लेकिन यहां वीडियो उस समय सामने आया है। जब दोनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस दौरान राखी सावंत और आदिल काफी रोमांटिक नजर आए और एक दूसरे को लिपलॉक करते हुए दिखाइ दिए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और पसंद भी किया जा रहा है। वीडियो के कैप्शन में राखी ने स्पष्ट किया है कि आदिल सिर्फ उनके हैं।