इंदौर. युवाओं में देश के प्रती सजगता, देश हित में योगदान और जागरूकता बढ़ाने के मकसद को लेकर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी इंदौर द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में साहित्य सेवा स्टॉल लगाया गया है। इसमें मुख्य रूप से युवाओं को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन और सिद्धातों से परिचित करवाया जा है।
स्टॉल पर आधारित किताबों को रखा गया
स्टॉल में स्वामी विवेकानंद जी के सिद्धातों और उनके अमूल्य वाक्यों के संग्रह की किताबो को प्रदर्शित किया गया है। यह किताबे समाज हित, युवा वर्ग, मैनेजमेंट, योग इंडियन कल्चर और अन्य चीजों पर आधारित है, जिसमें डेली रूटीन, बेसिक्स ऑफ आर्गेनाइजेशन, द लैंड मार्क, ओ इंडिया वेक अप और अन्य किताबें रखी गई है। वहीं विवेकानन्द केन्द्र पर आधारित मासिक पत्रिका केंद्र भारतीय को रखा गया है।
Also Read : हल्की बाइक से लेकर चढ़ावे के फूलों से बनी अगरबत्ती ने इन्वेस्टर्स को किया मोहित