महापौर भार्गव ने प्रवासी अतिथियों के साथ होटल गोल्डन लीव में किया योग

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर के विभिन्न वार्ड में चलाए जा रहे योग मित्र अभियान के तहत आज प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए शहर के विभिन्न होटल में ठहरे प्रवासी अतिथियों के लिए योग मित्र कार्यक्रम प्रातकाल में समस्त होटलों में चलाया जा रहा है। योग मित्र कार्यक्रम के तहत आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा बाईपास रोड पर स्थित होटल गोल्डन लीव में ठहरे यूं ए ई के प्रवासी अतिथियों एवं विद्यार्थियों के साथ योग किया गया। इस अवसर पर योग गुरु राकेश चौधरी, प्रियंका पटेल, श्रेया जैन, सहायक यंत्री सुनील गुप्ता, जोनल अधिकारी परागी गोयल एवं अन्य उपस्थित थे।

इसके साथ ही प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत इंदौर आए लास एंजिल्स से पधारे ब्लू मर्क इन्वेस्टमेंट ग्रुप के अध्यक्ष बालासुब्रमण्यम पलानीसेमी ने योग मित्र अभियान अंतर्गत शेरेटन ग्रेंड होटल में योगाभ्यास किया। इस अवसर पर अध्यक्ष बालासुब्रमण्यम पलानीसेमी द्वारा महापौर पुष्यमित्र भार्गव के चलाए जा रहे स्वच्छ इंदौर से स्वस्थ इंदौर के संकल्प की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय संकल्प है, इस पर उनके द्वारा इंदौर वासियो को शुभकामनाएं एवम बधाई दी।

इसके साथ ही भारत के प्रसिद्ध सोशल एक्टिविस्ट और डिबेटर सुशील पंडित जी जो भारतीय कश्मीरी मानवधिकार कार्यकर्ता है के द्वारा इंदौर शहर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा चलाए जा रहे योग मित्र अभियान और स्वच्छता और स्वस्थ इंदौर हेतु किए जा रहे कार्यों शहर वासियों की जागरूकता हेतु बधाई दी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के आवाहन पर हमारे द्वारा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के साथ ही इंदौर को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य शहर के समस्त वार्डों में योग मित्र अभियान के तहत योग किया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत देश और विदेश से पधारे अतिथियों के साथ योग किया गया।

महापौर भार्गव ने कहा कि योग शरीर को मन से, मन को बुद्धि से और बुद्धि को आत्मा को इतने अच्छे से जोड़ने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि भारत के ऋषि-महर्षि एवं महापुरुष जो सालों तक बिना खाए पिए जीवित रहते थे, क्योंकि वह तप और योग अवश्य करते है। आज के इस युग में जहां हमारी इतनी व्यस्तता वाली लाइफ है, उसमें हम सभी अपने जीवन ने प्रतिदिन सुबह का एक घंटा योग करेंगे तो हम स्वस्थ रहेंगे और लंबा जीवन काल व्यतीत भी करेंगे। महापौर भार्गव ने कहा कि योग शरीर भी ठीक रहता है, स्वस्थ रहता है उन्होंने प्रवासी भारतीयों को कहा कि आप सबका इंदौर में स्वागत है मुझे लगता है कि पूरा प्रवासी भारतीय सम्मेलन आपको बहुत अच्छा लगा होगा आप इंदौर आते रहिए आपका बहुत अभिनंदन है।

Also Read : सीएम शिवराज ने प्रवासी अतिथियों के साथ नमो ग्लोबल गार्डन में किया पौधारोपण, पौधे की जानकारी हेतु लगाए बार कोड

शहर के 30 से अधिक होटलों में प्रवासी भारतीयों के लिए प्रतिदिन प्रातः काल में चल रहा है योग सत्र

विदित हो कि मुख्यमंत्री के आव्हान पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में दिनांक 08 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टरमिट आयोजन के अन्तर्गत प्रवासी भारतीय शहर के चिन्हित प्रमुख होटलों में (स्टे) रुकने के दौरान शहर के चिन्हित प्रमुख शहर की होटल जिनमें मेरियट होटल, सयाजी होटल, वॉटर लिलि होटल, भण्डारी फार्म व रिसोर्ट, जलसा रिसोर्ट, पपाया ट्री होटल्स, अमर विलास होटल, होटल श्रीमाया, जिंजर होटल, होटल प्रेसिडेन्ट पार्क, दी पार्क होटल, शेरेटन होटल, रेडिसन ब्ल्यु होटल, इनफिनिटी होटल, मंगल सिटी होटल, होटल सोमदीप पैलेस, क्राउन पैलेस होटल, लेमन ट्री होटल, होटल विनवे, होटल वाउ व अन्य होटल में (स्टे) रुकने के दौरान प्रत्येक होटल में योग सत्र का आयोजन करते हुए, योग प्रशिक्षकों द्वारा इच्छुक प्रवासी भारतीय/प्रतिभागियों को योग अभ्यास कराया जा रहा है।