आपने भी इन शेयर में कर रखा है निवेश, तो हो जाइए सावधान, निवेशकों का पैसा हुआ आधा

Simran Vaidya
Published on:

आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसमें अगर आपका पैसा लगा है तो आप कंगाल भी हो सकते हैं. पिछले एक वर्ष में इस स्टॉक ने इन्वेस्टर्स के पैसे को आधा कर दिया है. अगर किसी इन्वेस्टर ने एक वर्ष पूर्व इस शेयर में 1 लाख लगाया होगा तो उसका मूल्य आज 50,000 ही रह गया है.

Vodafone-Idea Share Price: शेयर बाजार में कई स्टॉक्स ने इन्वेस्टर्स को मोटा मुनाफा कराया है, मगर आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बताएंगे, जिसमें अगर आपने पैसा लगाया है तो आप कंगाल भी हो सकते हैं. टेलीकॉम सेक्टर (Telecom Sector) की बड़ी नामी कंपनी वोडाफोन-आइडिया के शेयरों (Vi Share Price Down) में प्रबल मंदी देखने को मिल रही है.

आज भी 2.01 फीसदी की है मंदी

पहले इन स्टॉक के माध्यम से इन्वेस्टर्स मालामाल हुए हैं. वहीं, आज कंपनी का स्टॉक 118 रुपये से गिरकर 7.30 रूपए के स्तर पर आ गया हैं. आज भी मतलब मंगलवार को कंपनी के स्टॉक में 2.01 फीसदी की मंदी देखने को मिल रही है.

Also Read – तिल चतुर्थी पर इंदौर के खजराना गणेश को लगेगा सवा लाख लड्डुओं का भोग, जानें तिल चतुर्थी का महत्व

2015 में 118 रूपए के स्तर पर थे स्टॉक

आइडिया के शेयर 17 अप्रैल 2015 को 118.96 रूपए के लेवल पर थे, लेकिन अब वोडाफोन-आइडिया के शेयर 7 रुपये के स्तर पर आ गए हैं. कल के व्यवसाय में शेयर ने 52 हफ्ते के लो रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

6 महीने में 16 फीसदी से ज्यादा टूटे स्टॉक

हालांकि अगर पिछले एक माह का चार्ट देखें तो स्टॉक में 8.18 फीसदी की मंदी देखने को मिली है. वहीं, पिछले 6 माह में कंपनी के शेयर 16.09 फीसदी निचे गिर गए हैं. 11 जुलाई को कंपनी का स्टॉक 8.70 के लेवल पर था वहीं, आज के बाजार में ये शेयर 7.30 रूपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

एक साल में आधा रह गया पैसा

एक वर्ष पूर्व इस शेयर का मूल्य 14.85 रुपये के स्तर पर था. इस अवधि में ये शेयर 50.84 फीसदी फिसल गए हैं. से आशय हैं कि अगर आपने पिछले साल इन शेयरों में 1 लाख का इन्वेस्ट किया होता तो आपका ये पैसा आधा मतलब 50,000 ही रह गया होता.

एक्सपर्ट ने दी बेचने की राय

इसके अतिरिक्त पिछले 5 वर्षों में कंपनी के स्टॉक में 88.87 फीसदी की मंदी आई है. वर्ष 2018 में ये स्टॉक 65.59 रूपए के स्तर पर था. वहीं, इस अवधि में शेयर में 58.29 रूपए की मंदी आई है. विशेषज्ञों का मानना है कि इसमें कई लोग होल्ड करने की एडवाइज दे रहे हैं. वहीं, कई लोग इस स्टॉक को तत्काल सेल करने की सलाह भी दे रहे हैं.