भारत में आज की डेट में कई सारे लोग अब नौकरी को छोड़कर अपना स्वयं का बिज़नेस शुरु करना चाहते है लेकिन उनके सामने यह 3 प्रश्न होते है जिनका उन्हे उत्तर मालूम नहीं होता है.
1 मार्केट मे नया Business Ideas क्या है|
2 बिज़नेस मे कितनी पूंजी लगेगी।
3 अपने व्यवसाय को सफल कैसे बनाना है|
वैसे आप भी ऐसी ही किसी परेशानी का सामना कर रहे है तो विश्वास करिए यह पोस्ट आपके लिए ही है| क्यूंकि इस न्यूज़ में आपको उन सबसे सक्सेसफुल व्यवसाय Ideas की सूची देने वाला हूं जो बाजार में बेहद अधिक चलने वाला व्यवसाय है और जिन्हें आप low Investment के साथ भी शुरू कर सकते है|
उत्तम बात यह है कि जिन भी व्यवसाय की सूचना मैं आपको नीचे देने वाला हूं उसको हर ऐज का व्यक्ति, किसी भी जगह की ओर कम लागत के साथ कर सकता है| इससे प्रभाव नहीं पड़ता की आप एक विद्यार्थी है या एक गृहणी या गांव मे रहने वाले आदमी है.
Also Read – कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगा वरिष्ठ वेतनमान का लाभ, आदेश जारी
1 Start Your Blog (ब्लॉगिंग)
यदि आपके पास किसी क्षेत्र में अच्छा ज्ञान है और आपको लगता है की लोगों को इसकी आवश्यकता है तो आप उस विषय पर अपना ब्लॉग शुरु कर सकते है| आप मात्र 2 से 5 हजार में ही अपनी वेबसाइट बना सकते है और काम समय में ही सरलता से $ 1,000 डॉलर की अच्छी खासी आमदनी कमा सकते हैं.
एक Blogger होने के संबंध में मुझे इसके बारे में ज्ञात है की यह कैसे काम करता है, मैंने कई सारी ऐसी Websites को देखा है जो मात्र 1 वर्ष पहले शुरू हुई थी और उनकी एअर्निंग लाखो में पहुंच चुकी है| हां इसके लिए आपको अपने Creative दिमाग का उपयोग कर कुछ अन्य और शानदार करना होगा| साथ ही आप इसे कुछ घंटो का वक़्त देकर केवल Part-Time भी कर सकते है|
खास बात ये हैं जो इस Blogging Business में है की इसमें लगने वाली Capital किसी भी दुसरे व्यवसाय के मुकाबले बहुत ही कम है, बस आपको इसमें कुछ घंटे और अपना ब्रेन लगाना होगा| आप Google पर सर्च करके बेहद अच्छे विषयों की जानकारी प्राप्त कर सकते है या आप अपनी पसंद के मुताबिक भी चयन कर सकते है|
2 Grocery Shop (किराने की दुकान)
किराने की दुकान सदैव ही एक अच्छे Small Business Ideas में गिना जाता रहा है| सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसके लिए आपको किसी Special Talent की आवश्यकता नहीं है| जिस क्षेत्र में Grocery Shops कम हों वहां दुकान लगाना एक अच्छा ऑप्शन है, क्योकि वहां मुक़ाबला ना होने के कारण आपके Business के Successful होने के Chances काफी अधिक बढ़ जाते है|यहां मैंने 50,000 की मिनिमम पूंजी की बात की है जो आपके Area और दुकान की साइज़ के मुताबिक कम या ज्यादा हो सकता है| आप चाहे तो इसे 50-50 भागीदारी के साथ भी स्टार्ट कर सकते है|
3 Solar Business (सोलर बिज़नेस)
दुनियाभर में ऊर्जा की मांग जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे वैसे इसके स्त्रोत भी बढ़ रहे है| ऐसे में Solar Filed में कई व्यवसाय ने बेहद अच्छी प्रगति की है और आप भी उसका हिस्सा बनकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है| आप भारत की टॉप कम्पनी Loomsolar के साथ जुड़कर मात्र 1 हजार के निवेश में महीने के 30 हजार से 1 लाख रूपए की कमाई कर सकते है| Loom solar आपको 3 प्रकार से Earning करने का अवसर देता है,
जिसमें आप
Dealer
Distributor और
Solar Installer
बनकर अपना व्यापार शुरु कर सकते है| अधिक इनफार्मेशन के लिए आप Loomsolar.com पर विजिट करके Register कर सकते है| इसके साथ ही आप कई अन्य Solar Franchise Model को भी उपयोग कर सकते है और अच्छी खासी इनकम शुरू कर सकते है|
4 Mobile Shop Business (मोबाइल शॉप)
आज देशभर में Mobile का उपयोग बहुत ही तेजी से बढ़ता जा रहा है और इसमें मोबाइल फ़ोन के बाज़ार का पता चलता है. जैसा की आप इस तस्वीर में देख सकते है की कैसे हर वर्ष लगभग 20 करोड़ से भी अधिक मोबाइल ख़रीदे जा रहे है. ऐसे में एक Mobile Shop खोलना बड़े ही फायदे का सौदा हो सकता है|इसके लिए आपको थोड़ी ज्यादा Capital की जरुरत पड़ती है. लेकिन आप एक छोटी सी दूकान से भी अपनी शुरुवात कर सकते है|
बेहतर रहेगा की आप कुछ अच्छे Smart Phone जैसे – Redmi और Realme के साथ स्टार्ट करे, क्योकि – इनकी प्रदर्शन अच्छा होता है और ये कम Budget में मिल जाते है.अगर इसमे आपको समस्या आ रही है तो एक काम आप यह भी कर सकते है की ऐसे किसी मोबाईल शॉप पर 2 से 3 माह के लिए काम पर लग जाए, जहां पर ज्यादा खरीदारी होती है.जिससे आपको एक नया आइडिया आ जाएगा की यह कैसे काम करती है.
5 Event Management (इवेंट मेनेजर)
भारत फेस्टिवल और उत्सवों का देश है जहां लोग शादी, जन्मदिन और अन्य छोटे-बड़े अवसरों पर Event Organize करते रहते है.इन त्योहारों और उत्सवो में दिक्कत यह रहती है की अधिकतर लोगो को Event में सारा काम खुद करना पड़ता है.जिसकी वजह से वह इसकी व्यवस्था को संभाल नहीं पाते। उनकी यह समस्याएं आपके लिए एक अच्छा अवसर बन सकती है. इसके लिए आप एक Event Management Business शुरू कर सकते है| इसमे आप Event Manager बनकर Event की पूरी मैनेजमेंट को संभालेंगे. जिसके बाद आप किए गए पुरे खर्च में अपना Profit % जोड़कर चार्जेस ले सकते है.
अब आपको लगेगा की इसमें तो Workers चाहिए होंगे और उन्हें भी Fees देनी होगी – तो यह सब कैसे होगा। ऐसे में कई Event Manager है जो सिर्फ Event के Time पर Workers को भाड़े पर लेते है जिससे उनकी Fees भी कम आती है.यह एक अच्छा Business Model है जो Fastest Growing Businesses में से एक है, जिस पर आप आसानी से काम कर सकते है.