हाल ही में बड़ी खबर सुनने में आई है। कहां जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आने वाली 4 अगस्त को मेरठ जा सकते हैं। यह इनका संभावित दौरा हो सकता है। जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में लग चुकी है और तैयारी बहुत जोरों शोरों से चल रही है। अब ऐसे में कहां जा रहा है कि यहां पर सीएम योगी आकर विकास योजनाओं की समीक्षा और शिलान्यास कार्यक्रम कर सकते है।
पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट
अगस्त महीने की 4 तारीख को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ के दौरे पर आ सकते हैं ऐसी संभावना जताई जा रही है। जिसको लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सभी अलर्ट हो चुके हैं और जिले में कई जगहों पर जोरों से तैयारी चल रही है। सुरक्षा से लेकर कई इंतेजामात किए जा रहे हैं।
योजनाओं की होगी समीक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ यहां जाकर मंडलीय विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के साथ सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर सकते हैं। ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है। अब ऐसे में यह भी कहा जा रहा है की न्यू टाउनशिप समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी योगी आदित्यनाथ के हाथों से किया जा सकता है।
भाजपा नेता जुटे तैयारी में
सीएम योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ भाजपा नेता भी जोरों शोरों से तैयारी में लग चुके हैं। इससे संबंधित सभी विभागों को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। हालांकि अभी तक इस कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हुई है । लेकिन तैयारी और सुरक्षा की व्यवस्था को व्यापक स्तर पर शुरू किया जा चुका है।