मोदी के आने के डेढ़ घंटे पहले ही भरा हाल, एक व्यक्ति के बीमार होने पर दरवाजा खोला तो लोग धक्का देकर घुस गए

Suruchi
Published on:

इंदौर, राजेश राठौर। प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन समारोह में आज सुबह इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में जो मुख्य हाल है। उसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के डेढ़ घंटे पहले सुबह नो बजे ही सारी सीटें फुल हो गई, क्योंकि हाल में 2200 लोगों के बैठने का इंतजाम किया था। जबकी 4000 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया। इसलिए प्रशासन ने तय किया था कि जो पहले आएगा वो पहले पाएगा कि तर्ज पर हाल में जगह दी जाएगी। सभी कुर्सियां फुल होने पर पास के दूसरे हाल में स्क्रीन लगाई गई है।

Read More : इंदौर के 56 दुकान पर CM शिवराज ने गाया गाना, मेहमांनो के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का उठाया लुफ़्त

जहां पर प्रवासी मोदी का भाषण सुन सकेंगे। मोदी को सुबह 10:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर आना था, लेकिन उसके पहले ही मुख्य हाल में आने के लिए चारों तरफ भगदड़ मची हुई थी। लगभग 10 बज कर 15 मिनट पर एक प्रवासी की तबीयत खराब हुई, तो उनको बाहर ले जाने के लिए जब पीछे का दरवाजा खोला तो बाहर खड़े लोगों ने धक्का-मुक्की कर दी। पुलिस के तमाम प्रयास के बावजूद 200 से ज्यादा लोग अंदर आ गए पूरे हाल में लोग परेशान हो रहे थे, क्योंकि अंदर तो आ गए लेकिन बैठने के लिए कुर्सियां नहीं थी। वैसे प्रशासन ने साफ कह दिया था कि जितनी कुर्सियां हैं। उतने ही लोगों को अंदर प्रवेश दिया जाएगा। इस हिसाब से लोगों को भी जबरदस्ती अंदर नहीं आना चाहिए था।