‘तांडव’ के इस सीन को लेकर छिड़ा विवाद, यूपी पुलिस पहुंची मुंबई, हो सकती है गिरफ़्तारी

Akanksha
Published on:

मुंबई। 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई अली अब्बास जफर की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘तांडव’ अभी काफी विवादों के बीच फसी हुई है। ‘तांडव’ पर अब तक 6 शहरों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। जिसको देख अब यूपी पुलिस मुंबई पहुंच गई है और जल्द ही वो ‘तांडव’ के मेकर्स से पूछताछ करेगी। वही बताया जा रहा है कि, पूछताछ के दौरान सीरीज के मेकर्स की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

वही एक लीडिंग टेबलाईड की खबर के अनुसार, लखनऊ के हजरतगंज से चार पुलिस अधिकारी मुंबई पहुंच गए हैं और वो डायरेक्टर अली अब्बास जफर, अमेजन की हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु किशन मेहरा समेत लेखक गौरव सोलंकी से पूछताछ करने वाले हैं। इन चारों पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। इन पर जातिवाद फैलाने समेत कई संगीन आरोप भी लगाए गए हैं। चारों पर लगे आरोपों को देखते हुए पूछताछ के दौरान इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

बता दे कि, ‘तांडव’ के पहले एपिसोड में ही जीशान अय्यूब भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। साथ ही वो यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते भी दिखते हैं। जीशान का यही संवाद इस सीरीज को विवादों के घेरे में ले आया है। वही इस सीन में छात्रों को संबोधित करते हुए जीशान अय्यूब मंच से कहते हैं, ‘आपको किससे आजादी चाहिए।’ जीशान के आते ही मंच संचालक कहता है- ‘नारायण-नारायण, प्रभु कुछ करिए। रामजी के फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मुझे लगता है हमें कोई नई स्ट्रेटजी बनानी चाहिए।’ इस पर जीशान अय्यूब आगे कहते हैं, ‘क्या करूं तस्वीर बदल दूं क्या?’ जिसके जवाब में मंच संचालक कहता है ‘भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले हैं।’

वही इस सीन के विवादों में घिरने के बाद इसके डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने लोगों से माफी मांगी है। साथ ही विवादित सीन को हटाने का भी फैसला किया है। एक ओपन लेटर लिखकर अली जफर ने कहा कि, ‘हम वेब सीरीज तांडव पर आ रही जनता की प्रतिक्रिया को ध्‍यान से देख रहे हैं और आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ हुई बैठक में हमें इस वेब सीरीज के कुछ तथ्‍यों से जुड़ी कई सारी श‍िकायतों और आपत्तियों के बारे में पता चला, जो इसके कंटेंट के बारे में हैं। हमें पता चला कि वेब सीरीज की कुछ चीजों ने लोगों की भावनाओं को भड़काया है।’

सीरीज के डायरेक्टर ने आगे लिखा,’वेब सीरीज ‘तांडव’ पूरी तरह एक काल्‍पनिक कहानी है और इसका क‍िसी भी व्‍यक्ति या घटना से जुड़ना महज एक संयोग है। इस वेब सीरीज की कास्‍ट या क्रू का क‍िसी भी जीवित या मृ‍त व्‍यक्ति, जाति, समाज, धर्म या धार्मिक व‍िचारों, क‍िसी संस्‍थान, क‍िसी राजनीतिक पार्टी या राजनीतिक व्‍यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उद्देश्‍य नहीं है। इस शो की पूरी कास्‍ट और क्रू जनता की भावनाओं को ध्‍यान में रखते हुए अनजाने की उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लि‍ए माफी मांगती है।’