MP

प्रवासी भारतीय दिवस का खुमार पूरे शहर में, एनआरआई के लिए खास ऑफर

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: January 7, 2023

इंदौर. प्रवासी भारतीय सम्मेलन का जुनून सारे शहर में चढ़ा है, कहीं प्रवासी भारतीयों के लिए बेहतर खाने की व्यवस्था हो रही है, तो कई उनके लिए खास ऑफर लेकर आ रहे है। जब भी विदेशों में कोई त्योहार होते हैं तो एनआरआई हमारे ट्रेडिशन में नजर आते है इसी को ध्यान में रखकर शहर में एक दुकान पर खास लहंगा, चुन्नी, और अन्य आभूषण लाए गए हैं। दुकान संचालक ने बताया कि हम एनआरआई को वेलकम किट भी देंगे।

Also Read : राष्ट्रपति मुर्मू ने मध्यप्रदेश राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो टीम को राष्ट्रीय डिजिटल इंडिया अवॉर्ड से किया सम्मानित

एनआरआई के लिए है 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट

प्रवासी भारतीय दिवस का खुमार पूरे शहर में, एनआरआई के लिए खास ऑफर

एनआरआई के लिए 20 प्रतिशत छूट वाले इस लहंगे और आभूषणों के स्टोर पर बनारसी लहंगा, जयपुरी लहंगा, राजस्थान का खास बंदेज, जरदोसी,मिरर, गोटा पत्ती, सेल्फप्रिंट, बंधिनी पैटर्न आदि उपलब्ध है