प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने मकर संक्रांति पर पतंगें बिजली लाइनों से दूर उड़ाने की अपील

rohit_kanude
Published on:

इंदौर। बिजली कंपनी ने मकर संक्रांति पर पतंगें बिजली की लाइनों, ट्रांसफार्मरों, पोल से दूर उड़ाने की अपील की है। इससे लाइनों एवं आमजन को नुकसान हो सकता है। मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि लाइनों पर पतंगें एवं धागों के कारण फाल्ट होने से न केवल विद्युत प्रवाह अवरूद्ध हो जाता है, बल्कि हादसा होने का भी अंदेशा होता है।

तोमर ने बताया कि धागे एवं पतंगों में प्रयुक्त होने वाली बांस की कीमची दोनों ही वस्तुएं लाइनों के लिए खतरा होती है, इसलिए पतंगबाजी लाइनों, पोल, ट्रांसफार्मर से दूर की जाए, ताकि खुशी के त्योहार को उमंग के साथ मनाया जा सके। कंपनी ने बिजली के पोल या तारों में उलझी पतंग को नहीं निकालने का आह्वान किया है। बिजली कंपनी ने इसी तरह गिल्ली डंडे का खेल भी लाइनों, डीपी से दूर खेलने का अनुरोध किया है।