लंदन के डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर ‘विश्वम स्वदेशी महोत्सव’ का किया शुभारंभ

rohit_kanude
Published on:

इंदौर  प्रवासी भारतीय सम्मेलन के उपलक्ष्य में मालवा-निमाड की संस्कृति पर आधारित दिनांक 6 से 13 जनवरी 2023 ढक्कनवाला कुंआ स्थित ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित विश्वम स्वदेशी महोत्सव कार्यक्रम का यज्ञ कुंड स्वामी रामविलास जी महाराज,संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सुरक्षित बंधन के डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य पार्षद पंखुडी जैन, भरत सिंह रघुवंशी, कंचन गिद्वानी, विश्वम स्वदेशी महोत्सव के पारस जैन, राघेवन्द्र त्रिपाठी व अन्य उपस्थित थे।

मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि प्रवासी भारतीयों को मालवा निमाड़ की संस्कृति एवं धरोहर से परिचित कराने के उद्देश्य से महापौर जी द्वारा बहुत ही अच्छा स्वदेशी मेला आयोजित किया गया है। भारत 21वीं सदी का विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है और इसके लिए जरूरी है कि स्वदेशी धरो रोको बनाए रखा जाए।

लंदन के डिप्टी मेयर राजेश अग्रवाल ने कहा कि मुझे बड़ा गर्व है कि ई-मेल भारतीय मूल का होकर लंदन का डिप्टी मेयर हूं और मैं देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का रहने वाला हूं। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेई द्वारा प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जा रहा है और माननीय अटल जी के जन्मस्थली मध्य प्रदेश में पहली बार इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है मैं यहां पर मेहमान नहीं हूं मैं तो यहां पर मेजबान हूं। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय दुनियाभर में अपने भारत देश के बीच जीवित सेतु का काम करते हैं और अलग-अलग देशों में भारत के राजदूत हैं। माननीय महापौर के आवाहन पर बनाया गया स्वदेशी मेला बहुत ही अच्छी सोच है प्रवासी भारतीयों को मालवा निमाड़ की धरोहर से रूबरू कराने के लिए।

महापौर भार्गव ने कहा कि इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान विभिन्न देशो के अतिथि मालवा-निमाड की संस्कृति से परिचित हो तथा मालवा- निमाड के व्यंजनो व संस्कृति से रूबरू हो सके, इस उददेश्य से शहर के नागरिको के साथ ही प्रवासी अतिथियों के लिये 13 जनवरी 2023 तक प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक ग्रामीण हाट बाजार में विश्वम स्वदेशी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की मूल संस्कृति प्रवासी अतिथि अपने अलग-अलग देशों में ले जाकर इन भारत देश की धर्म ध्वजा को फहरा रहे हैं, उनके स्वागत सत्कार के लिए इंदौर द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है एवं इसी क्रम में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मालवा निमाड के स्वदेशी प्रोडक्ट का प्रदर्शन, फुड प्रोडक्ट के तहत लोकल व्यंजन तथा मालवा के कलाकारो द्वारा मालवा के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

महापौर भार्गव ने बताया कि विश्वम स्वदेशी महोत्सव के तहत मालवा-निमाड के लोकल फॉर वोकल के तहत मालवा-निमाड के लोकल प्रोडक्ट का निर्माण किस प्रकार से किया जाता है, इसका भी प्रदर्शन व विक्रय भी किया गया। इसके साथ ही विश्वम स्वदेशी महोत्सव में वेद मंदिर, गौ परिक्रमा, मिट्टी के बर्तन बनाना, गुड़ बनाना, बिलौना द्वारा छाछ और घी बनाना, विभिन्न नदियों के पानी में दीप दान, चरखे द्वारा सूत कातना, हैंडलूम द्वारा वस्त्र निर्माण, बाग प्रिंट बनाना, लकड़ी की घाणी से तेल निर्माण, हाथ घट्टी,एवं अन्य प्राचीन वस्तुओ का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर महापौर जी ने समस्त शहरवासियों को ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित विश्वम स्वदेशी महोत्सव में आने तथा मालवा निमाड की संस्कृति से परिचित होने का भी आग्रह किया है।

विश्वम स्वदेशी महोत्सव के पारस जैन व राघवेन्द्र त्रिपाठी ने बतया कि ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित विश्वम स्वदेशी महोत्सव में प्रवासी भारतीय अतिथियों के साथ ही शहरवासियो के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जावेगे, जिनमें मालवी नृत्य, निमाड़ी लोकगायन, कबीर भजन, भारतीय वाद्ययंत्रों की संगत, योग नृत्य, मल्ल खम, मालवी निमाड़ी कवि सम्मेलन, भगोरिया नृत्य, मालवी नाट्य मंचन इत्यादी का मंचन किया जावेगा। साथ ही मालवा निमाड के व्यंजन जिनमें दाल बाफले, दाल पानिया, मक्का, ज्वार, बाजरे की रोटी, अंबाडी कबीट की चटनी। देशी गाय के शुद्ध बिलोना घी, लकड़ी घानी के तेल एवं जैविक अनाजों/सब्जियों से तैयार विभिन्न क्षेत्रीय व्यंजन के स्टॉल भी उपलब्ध रहेगे। साथ ही वोकल फॉर लोक के उत्पाद जिनमे मालवा-निमाड के नमकीन, मिठाइयां, गौ उत्पाद, माहेश्वरी साड़ियां, बाग प्रिंट, जनजातियों द्वारा हस्तनिर्मित सामग्रियां, बांस की हस्तनिर्मित वस्तुएं आदि का प्रदर्शन व विक्रय भी किया जा रहा है।