कलेक्टर एवं पूर्व संभागायुक्त ने की महाकाल विकास योजना को लेकर पुजारी-पुरोहितो के साथ बैठक

Shivani Rathore
Updated on:

उज्जैन : कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवम पूर्व संभागायुक्त श्री आनंदकुमार शर्मा ने स्मार्टसिटी, विकास प्राधिकरण व महाकाल मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में आकर ले रही महाकाल विकास योजना के सम्वन्ध में पुजारीगण व पुरोहितों के साथ प्रवचन हॉल में बैठक की। प्रारम्भ में कलेक्टर ने सभी का स्वागत कर विकास योजना का परिचय दिया। इसके बाद विकास योजना पर आधारित वीडियो का प्रदर्शन किया गया।

कलेक्टर ने कहा कि यह एक निरन्तर प्रक्रिया है, इसमे पूर्व के सुझावों को भी शामिल किया गया है, पूर्व सम्भागायुक्त ने सभी से निःसंकोच विचार रखने हेतु कहा।अपने प्रशासक कार्यकाल को याद कर उन्होंने कहा कि वे इस परिवार के सबसे पुराने सदस्य हैं।सूझावों की श्रृंखला में महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरिजी महाराज ने कहा कि विकास के साथ ही आधुनिकता के पहले आध्यात्मिकता की प्राथमिकता सदैव बनी रहे यह सुनिश्चित हो. तप जप व अध्यात्म के स्थल की अक्षुणता शाश्वत बनी रहे. सुझावों की श्रृंखला में महेश पुजारीजी, आशीष गुरुजी, अशोक गुरुजी, प्रदीप पुजारीजी, दिनेश गुरुजी आदि ने संक्षिप्त व स्पष्ट सुझाव रखे. मुख्यतः श्रद्धालुओं की पूजन आवश्यकताएं, यज्ञ – हवन पूजन स्थल समीप रखने, नैवैद्य, ब्रह्मभोज,धर्मिक कार्यक्रम, श्रावण, महाशिवरात्रि उत्सव आदि की प्राथमिकता, पुजारी जी व पुरोहित जी की परंपरागत व्यवस्थायें, बैठक, अभिषेक स्थल बढ़ानेआदि सुझाव रखे गए. कलेक्टर ने बताया की पहले ही बहुत से सुझाव सम्मिलित कर किये गए हैं व इन सभी बातों को सम्मिलित किया जा रहा है ।महंतजी, पुजारी महेशगुरुजी, अशोक गुरुजी आदि ने एक मत से प्रशासकीय योजनाओ में पूर्ण तन, मन, धन से सहयोग का वचन दिया। श्री आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि सभी का सहयोग मिलेगा तो 500 करोड़ रु की योजना को पूर्णता तक पहुंचने में समय नही लगेगा. उन्होंने शीघ्र जन सहयोग हेतु ब्लॉक वॉर योजना बनाने को कहा। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री जितेंद्र सिंह चौहान , ए डी एम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी एवम अन्य अधिकारी मौजूद थे।