अजमेर जाने वालों के लिए भारतीय रेलवे की अनोखी सौगात, चलाएगा 6 स्पेशल ट्रेन, जाने पूरा शेड्यूल

Pinal Patidar
Updated on:

Ajmer रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 811वें उर्स मेले में रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उर्स स्पेशल रेलसेवा का संचालन करने जा रहा है। अजमेर (Ajmer) में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (गरीब नवाज) के 811वें सालाना उर्स की तैयारियों जोरो पर हैं। दो साल बाद यहां ख्वाजा के दरबार में दुनियाभर से जायरिनों के आने की उम्मीद है। इसी के चलते अजमेर उर्स में ख्वाजा साहब के जायरिनों को लाने और ले जाने के लिए भारतीय रेलवे 6 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।

विश्वविख्यात ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का उर्स (khwaja moinuddin chishti urs) जनवरी महीने में आयोजित होने जा रहा है। दुनियाभर से जायरीन इस उर्स में शिरकत करने के लिए आते हैं। इस दौरान लाखों की भीड़ अजमेर पहुंचती है और यात्रियों का सारा दबाव पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर होता है। दरगाह कमेटी से लेकर अजमेर का हर शख्स उर्स की तैयारी में जुटा हुआ है। भारतीय रेलवे ने जायरिनों को लाने और ले जाने के लिए 6 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

अनुमान लगाया गया है कि 3 से 4 लाख जायरीन इन ट्रेनों में सफर करेंगे। जानकारी के मुताबिक शुरू में सिर्फ 6 ट्रेनें ही चलाई जाएगी। फिर बाद में यात्रियों की भीड़ और रिजर्वेशन को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बड़ाई जा सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, ये 6 नई ट्रेनें लगभग 50 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों से होते हुए अजमेर तक पहुंचेगी।

Also Read – “पठान” विवाद के बीच शाहरुख खान को लगा एक और झटका, बेशरम रंग गाने पर लगे चोरी के इल्जाम, जानें खबर

छपरा-अजमेर-छपरा उर्स स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)
गाडी संख्या 05103, छपरा-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा 25.01.23 को छपरा से 20.30 बजे रवाना होकर 26.01.23 को 23.05 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05104, अजमेर-छपरा उर्स स्पेशल रेल सेवा 30.01.23 को अजमेर से 00.45 बजे रवाना होकर 31.01.23 को 03.15 बजे छपरा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सीवान, देओरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेन्ट्रल, कन्नौज, फरूखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर और मदार स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

हैदराबाद-मदार-हैदराबाद उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 07125 हैदराबाद-मदार उर्स स्पेशल 26 जनवरी को हैदराबाद से जयपुर के लिए चलेगी। यह सिकन्दराबाद, मलकाजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखड़, नान्देड़, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशीम, अकोला, मलकापुर, खण्डवा, ईटरासी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

काचीगुडा-मदार-काचीगुडा उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 07129 काचीगुडा-मदार उर्स स्पेशल 26 जनवरी को काचीगुड़ा से अजमेर के लिए चलेगी. ये रेल मलकाजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखड, नान्देड, पूर्णा, बसमत, हिंगोली, वासिम, अकोला जं., मलकापुर, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

मचिलीपट्णम-मदार- मचिलीपट्णम उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 07131 मचिलीपट्णम-मदार उर्स स्पेशल 24 जनवरी को मछलीपट्टनम से अजमेर के लिए रवाना होगी. ये रेल पेडाना, गुडिबाडा, विजयवाड़ा, मधिरा, खम्मम, डोर्नकल, महबूबाबाद, वारंगल, रामगुंडम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद औरअजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

तिरूपति-अजमेर- तिरूपति उर्स स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 07227 तिरूपति-अजमेर उर्स स्पेशल 25 जनवरी को तिरूपति से अजमेर के लिए रवाना होगी. ये रेल रेणिगुंटा, गुडूर, नेल्लौर,औंगुल, चिराला, बापतला, निडुब्रोलू, तेनाली, न्यू गुन्टूर, विजयवाडा, मधिरा, खम्मम, महबूबाबाद, वारंगल, रामागुण्डम, मनचेरायल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

नांदेड़-अजमेर-नांदेड उर्स स्पेशल (01 ट्रिप)
गाडी संख्या 07641, नांदेड़-अजमेर उर्स स्पेशल 27.01.23, शुक्रवार को नांदेड से 09.00 बजे रवाना होकर 28.01.23, शनिवार को 15.00 बजे अजमेर पहुंचेगी, इसी प्रकार गाडी संख्या 07642, अजमेर-नांदेड उर्स स्पेशल 01.02.23, बुधवार को अजमेर से 21.50 बजे रवाना होकर 03.02.23, शुक्रवार को 05.30 बजे नांदेड पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग मे पूर्णा जं0, परभणी, सेलू, परतूर, जालना, औरंगाबाद, रोटेगांव, मनमांड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, मक्शी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, विजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।