न्यू ईयर’ (New Year) का स्वागत न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया पूरी खुशी के साथ करती है. इस मौके पर कई बड़े-बड़े प्रोग्राम, इवेंट और पार्टी ऑर्गेनाइज की जाती है. जल्द ही 2022 का भी अंत होने जा रहा है और नए साल के रूप में हमें 2023 मिलने जा रहा है. सबकों उम्मीदें हैं कि आने वाला साल ढेरों खुशियां अपने आंचल में संजोकर लाएगा. हालांकि कोरोना और ओमिक्रॉन की दहशत के बीच चिंता का धड़का लगा हुआ है, लेकिन आप फिर भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मिडिया पर खूबसूरत मैसेज भेजकर उनका न्यू ईयर खुशनुमा बना सकते हैं. सिर्फ ‘हेप्पी न्यू ईयर’ बोलने से काम नहीं चलेगा. आपको अगर अपनों के चेहरे पर मुस्कुराहट लानी है तो दिल खुश कर देने वाली शायरी के साथ नए साल की शुभकामनाएं तो देनी होंगी, आइए दिल खुश कर देने वाली कुछ ‘न्यू ईयर’ शायरी पर नजर डालें.
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो हरदिन खुबसूरत और राते रोशन हो कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम नये साल में तेरे आगन हर रोज जश्न हो Happy New Year 2023
आखों में कोई आंसू नहीं.
दिल में कोई डर नहीं.
ना आंसू ना डर.
मेरे प्यारे दोस्त,
आपको मेरे दिल से हैप्पी न्यू ईयर
एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत
WISH YOU A VERY HAAPY NEW YEAR 2023
नये वर्ष की नयी उमंग है
नया जोश है नयी तरंग है
आप सभी को नए साल की शुभकामनाएँ
भूल जाएँ बीते हुए कल को,
दिन में बसा लो अपने आने वाले कल को,
मुस्कुराओ और खुश रहो चाहे जो भी हो,
हर पल खुशियाँ लेकर आएगा आपका आने वाला कल.
HAPPY NEW YEAR 2023
Also Read – Optical Illusion: बूझो तो जानें! दी गई तस्वीर में ऊन के गोलों के बीच खो गई है बॉल, आपको नज़र आई