Optical Illusion: बूझो तो जानें! दी गई तस्वीर में ऊन के गोलों के बीच खो गई है बॉल, आपको नज़र आई

Simran Vaidya
Updated on:

Optical Illusion Quiz Image: आपके सामने ये जो तस्वीर है, उसमें एक कमरे में वृद्ध महिला कुर्सी पर बैठी स्कार्फ की बुनाई कर रही हैं. उनके आस-पास कई ऊन के गोले पड़े हैं.कुछ तो उनके पास कुर्सी पर हैं तो कुछ जमीन पर पड़े हुए हैं. इन सबके मध्य एक बॉल है, जो सरलता से नजर नहीं आ रही है. इस क्विज में आपको एक बॉल ढूंढनी है.

सोशल मीडिया पर पब्लिक को ऑप्टिकल इल्यूजन में बेहद इंट्रेस्ट होता है. जनता इस क्विजके माध्यम से अपने ब्रेन का टेस्ट करते हैं. और आनंद उठाते हैं. हम भी आपके लिए अनेकों प्रकार के ऑप्टिकल इल्यूजन क्विज सामने रखते हैं जो आपको दंग कर देते हैं और आपके दिमाग को भी घुमा देते हैं. आपने अब तक कई अमेजिंग और दिमाग को घुमा देने वाले ऑप्टिकल इल्यूजन देखें होंगे, जिनमें छुपे रहस्यों को सुलझाने में लोगों के काफी पसीने भी छूट जाते हैं.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसी फोटोज आपके ब्रेन से मेहनत करवाते हैं और ऑब्जर्वेशन स्किल यथोचित करते हैं. जिससे माइंड भी तरोताज़ा रहता है. तो आज भी हम आपके लिए ऐसा ही कुछ लेकर आए हैं.

Also Read – Get Lifetime Recharge For Free: कल से ही शुरू हुई है ये स्कीम, जीवन भर का रिचार्ज करवाए फ्री में

क्विज में क्या हैं

आपके सामने ये जो तस्वीर है, उसमें एक कमरे में वृद्ध महिला कुर्सी पर बैठी स्कार्फ की बुनाई कर रही हैं. उनके आस-पास कई ऊन के गोले पड़े हैं.कुछ तो उनके पास कुर्सी पर हैं तो कुछ जमीन पर पड़े हुए हैं. इन सबके मध्य एक बॉल है, जो सरलता से नजर नहीं आ रही है. वहीं, एक टेबल पर खाना लगा हुआ है. कमरे में कई प्रकार के सजावट के सामान भी लगे हुए हैं और खिड़की में कुछ पौधे भी रखे हैं. इसके अतिरिक्त कमरे में बिल्लियां भी हैं, जो खेल रही हैं. वहीं इस क्विज में आपको एक बॉल ढूंढनी हैं. अगर आपको बॉल मिल गई है तो आप वास्तव में आप तेज दिमाग के इंसान हैं लेकिन अगर आपको बॉल नहीं मिली तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं. आज हम आपको बताएंगे कि बॉल कहां है.

चलिए देखते हैं आखिर कहाँ हैं बॉल

इस पिक्चर में आप देख सकते हैं कि हमें बॉल मिल गई है. लेकिन ये ऐसे हाईड हुई है कि इसे पहचानना कठिन हो रहा है. ये बॉल दादी की कुर्सी पर ही उनके साइड में रखी है. लेकिन वो ऊन के गोले में मिक्स हो गई है इसलिए सरलता से नजर नहीं आ रही है. आशा है कि अब आपको बॉल मिल गई होगी.