Indore : दी ओमनी स्कूल में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन

mukti_gupta
Published on:

आज पश्चिम इन्दौर स्थित दी ओम्नी स्कूल का वार्षिक उत्सव पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सत्य नारायण जटिया, सदस्य पार्लिमेंट्री बोर्ड एवं केंद्रीय चुनाव समिति , भारतीय जानता पार्टी के सानिध्य में संपन्न हुवा। इस मौक़े पर ओमनी समूह के को फ़ाउंडर्स एवं चेयरमैन सुमित सूरी एवं हेमन्त सूरी मौजूद थे जिन्होंने स्कूल एवं नवनिर्मित श्रीनाथ जी के मंदिर, ओमप्रकाश सूरी समाधि स्थल एवं ओम्नी सेंटर ऑफ़ वैल्यूज़ एंड थॉट्स की गतिविधियो की जानकारी दी ।

पलकों और शहर के गणमान्य नागरिकों के बीच कक्षा नर्सरी से बारहवी के छात्रो ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौक़े पर इंदौर शहर की सफ़ाई से लेकर ट्रैफिक को सुचारू करने का संदेश दिया गया। जनवरी माह में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शहर की संस्कृति एवं छवि को अच्छे से प्रदर्शित करने का संदेश दिया गया।

Also Read : ऑस्ट्रेलिया बिग बैश लीग में टीम ने रचा कीर्तिमान, 15 रन में पूरी टीम को किया ऑलआउट

इस मौक़े पर डॉ सत्यनारायण जटिया ने भारतीय संस्कारों का महत्व बताया और विद्यालय में चल रहे मानवीय मूल्यों की गतिविधियों की तारीफ़ की। मेधावी छात्रों को पुरुस्कृत किया गया । आभार संस्था के डायरेक्टर श्री एस एन पटवर्धन एवं प्राचार्य श्री सतीश निरंजनी द्वारा दिया गया।