इंदौर। देश में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिलाओं के प्रति सभी प्रकार की हिंसा एवं भेदभाव के उन्मूलन हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार नेशनल जेंडर कैंपेन (नई चेतना) चलाया जा रहा है। शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्या.) राजेश हिंगणकर व अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) इंदौर मनीष कपूरिया के दिशा निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा भी इस महाअभियान के तहत महिलाओं के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए, विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में पुलिस उपायुक्त (आसूचना/मुख्यालय) रजत सकलेचा एवं अति.पुलिस उपायुक्त (महिला सुरक्षा शाखा) प्रमोद सोनकर तथा एसपीसी की नोडल अधिकारी व अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे उक्त अभियान के तहत तथा जिला इन्दौर में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के संचालन के तहत किये जा रहे कार्याे के अंतर्गत, इंदौर पुलिस की निरीक्षक राधा जामोद व उपनिरीक्ष शिवम ठक्कर की टीम ने एसपीसी योजना से जुड़़े सीएम राईज स्कूल शास. नवीन मालव कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय इन्दौर की छात्राओं एवं शासकीय संगम नगर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को कौशल उन्नयन एवं उन्हें वर्तमान समय की तकनीकी विषयों से अवगत करवाने के उद्देश्य से सुपर कॉरिडोर स्थित इंफोसिस कंपनी की इंडस्ट्रियल विजिट करवाई गयी।
जिसमें इंफोसिस कंपनी की ओर से इंदौर ऑफिस की हेड मनीषा साबुजी और उनकी टीम के बालकृष्ण चावलिया व शुवांकर ने पूरी कंपनी का भ्रमण करवाते हुए, वर्तमान समय में कम्प्यूटर शिक्षा कितनी महत्वपूर्ण है और आईटी सेक्टर के माध्यम से हर प्रकार के तकनीकी को हम नई उचाईयों तक ले जा सकते है, ये बताते हुए, उन्हें इस क्षेत्र में भविष्य के सुअवसरों से भी अवगत करवाया गया। साथ ही का आप सभी आपके लर्निंग में किस प्रकार उपयोग कर सकते है की जानकारी दी गयी। बच्चों ने भी इस अवसर का लाभ उठाते हुए, वहां की हर कार्यप्रणाली और उनकी बातों को बारिकी से समझा और अपने मन में आ रहे सभी प्रश्नों को पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।
Also Read : इंदौर बना देश में स्टार्टअप का केन्द्र, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए होंगे विशेष कार्यक्रम
इस दौरान इंदौर पुलिस की टीम के साथ शास. नवीन मालव कन्या उच्चतर माध्यमिक विघालय इन्दौर के नोडल शिक्षक सिद्धार्थ सेठ, महिमा यादव एवं शासकीय संगम नगर हाई स्कूल की नोडल शिक्षिका विनिता खंडेलवाल व स्कूल का स्टाफ भी बच्चों के साथ उपस्थित रहा और सभी ने इंदौर पुलिस के सहयोग से प्राप्त उक्त करियर ओरिएंटेड विजिट के लिये पूरी टीक का आभार व्यक्त किया गया।