MPPSC, द्वारा जारी परीक्षा परिणाम दि. 6 दिसंबर 2022 में प्रदत्त साक्षात्कार अंको की जांच करवाते हुए PSC समेत सभी विभागों से साक्षात्कार की प्रक्रिया को समाप्त करने हेतु नीरज राठौर ने लिखा चीफ सेक्रेटरी को पत्र

mukti_gupta
Published on:

प्रति, दिनांक 16 दिसंबर 2022
इकबाल सिंह जी बैंस
चीफ सेक्रेटरी
मध्य प्रदेश शासन
भोपाल

विषय- मप्र लोकसेवा आयोग, द्वारा जारी परीक्षा परिणाम दिनांक 6 दिसंबर 2022 में प्रदत्त साक्षात्कार अंको की जांच करवाते हुए मप्र लोकसेवा आयोग, व्यापम सहित विभागीय परीक्षाओं में साक्षात्कार की प्रक्रिया को समाप्त करने बाबत।

महोदय,
उपरोक्तानुसार अनुरोध है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञ भर्ती के लिए विज्ञापन क्र. 3/2022, दिनांक 20 जुलाई 2022 जारी किया गया। जिसका परीक्षा परिणाम क्रमांक-10650/11/2022/ चयन, दिनांक 6 दिसंबर 2022 को जारी किया। जिसमें साक्षात्कार में सम्मिलित मुख्य भाग (87 प्रतिशत) के मुख्य सूची में चयनित अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक अनुसार प्राप्तांक सूची जारी की गई। जहां प्रवर्गवार निम्नानुसार प्राप्तांक दृष्टिगत है-

क्र. प्रवर्ग प्राप्तांक
01 अना. न्यूनतम- 75 अधिकतम-89
02 अन्य पिछड़ा वर्ग, न्यूनतम- 38 अधिकतम-55
03 अजा, न्यूनतम- 34 अधिकतम-49
04 अजजा न्यूनतम- 32 अधिकतम-63

02. साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक अंको को देखने पर स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि अन्य पिछड़ा वर्ग, अजा, अजजा के छात्र छात्राओं के साथ भेदभाव पूर्ण मूल्यांकन किया गया है।

03. सामान्यतया देखा जाता है कि मप्र लोकसेवा आयोग, व्यापम सहित विभागीय परीक्षाओं में साक्षात्कार के दौरान अन्य पिछड़ा वर्ग, अजा, अजजा के छात्र छात्राओं के साथ भेदभाव पूर्ण मूल्यांकन किया जाता है।

04. पूर्व में भी देखा गया है कि आरक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो कि लिखित परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये है उनको साक्षात्कार में कई बार उत्तीर्ण अंक के बराबर या उससे भी कम दिए जाते है और सामान्य वर्ग के लिखित परीक्षा में कम अंक वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में ज्यादा अंक देकर उन्हें मेरिट लिस्ट में ऊपर चढ़ा दिया जाता है।

05. साक्षात्कार समिति/पैनल और संस्थाओं में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ साक्षात्कार में व्यक्तिगत या जातिगत रूप से जो भेदभाव किया जाता है उसे रोकना अति आवश्यक है। इसके लिए आयोग या अन्य संस्था द्वारा रैंडम विद्यार्थियों का चयन किया जाना चाहिये, पैनल को अभ्यर्थियों के नाम और उपनाम ना बताए जाए और बोर्ड में सभी संवर्गो के सदस्यों को शामिल करने जैसे प्रावधान किया जा सकते है।

06. मप्र लोकसेवा आयोग, व्यापम सहित विभागीय परीक्षाओं में साक्षात्कार की प्रक्रिया को समाप्त किया जाए। साक्षात्कार लिया जाना आवश्यक हो तो साक्षात्कार के अंक किसी भी स्थिति में पूर्णांक से 05 प्रतिशत से ज्यादा ना हो एवं वह प्रणाली अपनाने की आवश्यकता है, जो कि एक हद तक निष्पक्ष होता है।

अतः महोदय से अनुरोध है कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के हित संरक्षण हेतु मप्र लोकसेवा आयोग, द्वारा जारी परीक्षा परिणाम दिनांक 6 दिसंबर 2022 में प्रदत्त साक्षात्कार अंको की जांच करवाते हुए मप्र लोकसेवा आयोग, व्यापम सहित विभागीय परीक्षाओं में साक्षात्कार की प्रक्रिया को समाप्त करने हेतु निर्देश जारी करने का कष्ट करें। ये मामला हाई प्रोफाइल है एवं इंटरव्यू लेने वाले द्रोणाचार्य प्रवृत्ति के लोग ये बेईमानी लम्बे समय से कर रहे है, अतः मेरा आग्रह है की की गई कार्यवाही से मुझे अवगत करावे.

नीरज कुमार राठौर

संभागीय अध्यक्ष , इंदौर संभाग

संयुक्त पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा , मध्य प्रदेश