इंदौर। पुलिस के अनुसंधान में आधुनिक तकनीको के साथ पुलिस की दक्षता व प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए अपराधियों के फिंगरप्रिंट के डाटा के संकलन हेतु पूरे देश की पुलिस द्वारा एन.ए.एफ.आई.एस (National Automated Fingerprint Identification System) का संचालन किया जा रहा हैं। कल दिनांक 13 दिसंबर 2021 को स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के सीसीटीएनएस/आईसीजेएस हेतु आयोजित सेमिनार के समापन के अवसर पर माननीय पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश सुधीर सक्सेना द्वारा पूरे देश में फिंगरप्रिंट्स के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले राज्य में मध्य प्रदेश की सराहना होने पर, इसके क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले मध्य प्रदेश पुलिस के 10 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
इसमें इंदौर पुलिस फिंगरप्रिंट शाखा में पदस्थ निरीक्षक किरण शर्मा एवं निरीक्षक अनिल पाटीदार को फिंगरप्रिंट शाखा के कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह पूरे इन्दौर पुलिस के लिये बड़े गौरव की बात है।
इस उपलब्धि के लिये मध्यप्रदेश के डीजीपी महोदय सुधीर सक्सेना द्वारा इन पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है। वहीं इन्दौर पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी दोनों फिंगरप्रिंट्स एक्सपर्ट्स के कार्यो की सराहना कर उन्हे बधाई व शुभकामनाएं दी है।
पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन तथा पुलिस उपायुक्त (अपराध/मुख्यालय) निमिष अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में जिला इंदौर में फिंगरप्रिंट शाखा के निरीक्षक किरण शर्मा एवं निरीक्षक अनिल पाटीदार व उनकी टीम द्वारा इंदौर में अपराधियों के फिंगरप्रिंट्स के डाटा के संकलन हेतु बेहतर कार्य किया जा रहा है। पूरे देश में एन.ए.एफ.आई.एस की सहायता से पिछले एक साल में सबसे ज्यादा 87 प्रकरणों का निराकरण मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा किया गया हैं, जिसमें मध्य प्रदेश पुलिस की विभिन्न जिलों में पदस्थ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, इनमें इंदौर के इन दोनों फिंगर प्रिंट निरीक्षकों ने भी अच्छा कार्य किया है। जिसके परिणाम स्वरूप ही पुरस्कृत होकर स्वयं के साथ-साथ इंदौर पुलिस का मान भी बढ़ाया है।