इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार” अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) गुरूप्रसाद पाराशर को अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री के संबंध मे पतारसी एवं निगरानी हेतु निर्देशित किया गया हैं। जिसके तारतम्य में आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ के साथ उज्जैन की तरफ से बाणगंगा इंदौर की तरफ आ रहे है।
उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम व थाना बाणगंगा पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये अनुसार घेराबंदी कर बाणगंगा क्षेत्र के सांवेर रोड स्थित महेश इंडस्ट्री के सामने से आरोपियों को पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम (1).विक्की पिता मोहनलाल शर्मा निवासी – गंगानगर,चंदन नगर,इंदौर (2).विकाश पिता रामचंद्र परमार निवासी – नागिन नगर, एरोड्रम,इंदौर का बताया। आरोपियों की नियमानुसार तलाशी लेने पर उनके पास से 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) होना पाया गया ।
आरोपियो से विस्तृत पूछताछ व आपराधिक रिकॉर्ड चेक करते आरोपी विक्की के विरुद्ध थाना चंदन नगर पर आर्म्स एक्ट, आबकारी अधि., छेडछाड जैसे गंभीर 03 अपराध पहले से पंजीबद्ध है एवं आरोपियों ने इंदौर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में तस्करी करना स्वीकार किया है ।
Also Read : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, पद छोड़ने की जताई इच्छा
आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) कुल 30 ग्राम (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 03 लाख रुपए) एवं 01 मोटर साईकिल जप्त कर, दोनो आरोपीयो के विरुद्ध थाना बाणगंगा इन्दौर पर अपराध धारा 08/21 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।