Indore : प्रवासी भारतीय सम्मेलन के संबंध में 56 दुकान पर राजीव नेमा इंदोरी ने नागरिकों से की चर्चा

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार जनवरी माह में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन कि तैयारी में इंदौर शहर के अधिक से अधिक नागरिकों एवं दुकानदारों की सहभागिता रहे इस उद्देश्य आज 56 दुकान पर प्रसिद्ध राजीव नेमा इंदोरी द्वारा इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के संबंध में अतिथियों के आगमन एवं एवं उक्त सम्मेलन में इंदौर की क्या रहेगी तैयारियों के संबंध में आज शाम 56 दुकान पर दुकानदारों एवं नागरिकों से चर्चा की गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा, असिस्टेंट सीईओ मधुलिका, सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया, यातायात के रंजीत सिंह, इंदौरी आर्टिस्ट एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर प्रबल जैन, 56 दुकान एसोसिएशन के गुंजन कुमार शर्मा, एनजीओ के श्रीगोपाल जगताप, एसोसिएशन के पदाधिकारी व्यापारी गण एवं बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रसिद्ध राजीव नेमा इंदोरी द्वारा अपने इंदौरी अंदाज में 56 दुकान प्रांगण में नागरिकों एवं उपस्थित जनसमुदाय को बताया की आगामी जनवरी माह में इंदौर में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन का देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आयोजन होने जा रहा है, इस दौरान यहां पर बड़ी संख्या में विभिन्न देशों के अतिथि इंदौर आएंगे और नगर भ्रमण के दौरान अतिथि आप हम सब से भी मिलेंगे।

Also Read : Cyclone Mandous: चक्रवाती तूफ़ान मैंडूस’ ने चेन्नई में मचाई तबाही, 4 लोगों की मौत

हम सभी को उनका सत्कार करना है उनके साथ अच्छा व्यवहार करना है यह सब आपको बताने की जरूरत नहीं है इंदौरी ऐसे भी बहुत मिलनसार होते हैं। आप सभी देश के स्वच्छ शहर इंदौर में रह रहे हैं उसकी गरिमा को बनाए रखें, और अतिथि देवो भव की परंपरा को निभाते हुए अतिथि सम्मान प्राथमिकता दें।